Dolly Khanna ने इस केमिकल्स स्टॉक में घटाई हिस्सेदारी, Q4 में बेचे 17904 शेयर; 5 साल में 1 लाख के बना चुका है 6 लाख
Dolly Khanna Portfolio Stock: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Tinna Rubber and Infrastructure Ltd) में एक बार फिर अपनी हिस्सेदारी घटाई है.
(Representational)
(Representational)
Dolly Khanna Portfolio Stock: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Tinna Rubber and Infrastructure Ltd) में एक बार फिर अपनी हिस्सेदारी घटाई है. डॉली खन्ना ने जनवरी-मार्च 2023 (Q4FY23) के दौरान टिना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर में 17 हजार से ज्यादा इक्विटी शेयर (करीब 0.21 फीसदी) बेचे हैं. केमिकल सेक्टर के इस स्माल कैप शेयर में लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते पांच साल में यह शेयर 488 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
Dolly Khanna ने Q4FY23 में कम की हिस्सेदारी
BSE पर मौजूद मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना ने टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी हिस्सेदारी 0.21 फीसदी घटाकर 1.41 फीसदी (1,20,520 इक्विटी शेयर) कर ली है. इससे पहले, दिसंबर 2022 तिमाही में इस कंपनी में होल्डिंग 1.62 फीसदी (1,38,424 शेयर) थी. इस तरह, उन्होंने पिछली तिमाही में 17,904 इक्विटी शेयर बेचे हैं. टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. बीते एक साल में अब तक इस शेयर में करीब 30 फीसदी की तेजी रही है. वहीं, 5 साल का रिटर्न 488 फीसदी से ज्यादा रहा है.
5 साल में ₹1 लाख के बने ₹6 लाख
टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर का बीते 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो निवेशकों को 488 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. यानी, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर में 1 लाख रुपये का निवेश किया है, तो आज उसकी वैल्यू करीब 5.88 लाख रुपये से ज्यादा है. इस दौरान शेयर का भाव 74.80 रुपये (6 अप्रैल 2018) से बढ़कर 440.40 रुपये तक (5 अप्रैल 2023) पहुंच गया. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, डॉली खन्ना (Dolly Khanna) की टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में होल्डिंग की वैल्यू 5.3 करोड़ रुपये है. BSE पर 6 अप्रैल 2023 को शेयर का मार्केट कैप 381.22 करोड़ रहा.
Dolly Khanna Portfolio में 15 शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेंडलाइन के मुताबिक, डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 15 शेयर हैं. लेटेस्ट कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग फाइलिंग के मुताबिक फिलहाल उनके पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 238.7 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स और शुगर स्टॉक्स हैं. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:54 PM IST