Dividend Stocks: इस कंपनी के निवेशकों को मिलेगा ₹5/शेयर का अंतरिम डिविडेंड, जानिए किस दिन खाते में आएंगे पैसे
Dividend Stocks: कंपनी ने तिमाही नतीजों के दौरान अपने निवेशकों को भी खुश किया और 5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का भी ऐलान किया है.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के नतीजे पेश करने का सीजन चल रहा है. हाल ही में ऑटो सेक्टर की दमदार कंपनी TVS Motors ने तीसरी तिमाही (Q3 Results) के नतीजे पेश किए. हालांकि कंपनी ने तिमाही नतीजों के दौरान अपने निवेशकों को भी खुश किया और 5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का भी ऐलान किया है. कंपनी ने 500 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. अगर आपके पास भी TVS Motors के शेयर हैं, तो आपको भी इस अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलने वाला है.
TVS Motors ने जारी किए नतीजे
कंपनी ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी के मुनाफे में 28 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और ये इस तिमाही 304 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी ने बताया कि कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 304 करोड़ रुपए हो गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ने 237 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. इसके अलावा कंपनी का कुल रेवेन्यू 8075 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 6606 करोड़ रुपए था. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी.
किस दिन खाते में आएंगे पैसे
बता दें कि कंपनी ने तिमाही नतीजों के दौरान ही अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इस दौरान कंपनी अपने निवेशकों को 5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने वाली है. कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का मॉनिटेरी फायदा निवेशकों को 9 फरवरी को मिलेगा. यानी कि 9 फरवरी के दिन निवेशकों के खाते में डिविडेंड के पैसे आएंगे.
TVS Motors Dividend: ये है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि 2 फरवरी रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय की गई है. यानी कि 2 फरवरी से पहले जिन निवेशकों के खाते में TVS Motors के शेयर होंगे, उन निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा. कंपनी ने मंगलवार को तिमाही नतीजे पेश किए थे और इसी दौरान निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
09:11 AM IST