₹125 तक जाएगा इस सरकारी बैंक का शेयर! Q4 के बाद ब्रोकरेज बुलिश, 20% डिविडेंड का कर चुका है ऐलान
Stocks to Buy: ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखा गया. बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों की करीब 80 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है.
Stocks to Buy: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के स्टॉक में सोमवार (8 मई) को शुरुआती कारोबार के दौरान तेज गिरावट है. शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूट गया. हालांकि, बैंक के मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे दमदार रहे हैं. बैंक का मुनाफा डबल हुआ है. ब्याज से बैंक की आमदनी में 37 फीसदी (YoY) का उछाल है. नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) बैंक ऑफ इंडिया पर बुलिश है. ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखा गया. बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों की करीब 80 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है.
Bank of India: 125 का टारगेट
मॉर्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ इंडिया पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 125 रुपये रखा है. 5 मई 2023 को शेयर का भाव 86 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर 45 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न देखें, तो यह करीब 80 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक शेयर का 11 फीसदी टूट चुका है.
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि बैंक का मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा. रिटायरमेंट प्रोविजंस बढ़ाने का असर रहा. बैंक का कोर रेवेन्यू और एसेट क्वालिटी अनुमान से बेतहर रही है. रिटर्न ऑन एसेट (RoA) बेहतर होकर ट्रैक पर है.
Bank of India: कैसे रहे Q4 नतीजे
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
बैंक ऑफ इंडिया का जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 115 फीसदी उछलकर 1388 करोड़ रुपये हो गया. बैंक की ब्याज से नेट इनकम 37 फीसदी बढ़कर 5,493 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2023 तिमाही के दौरान नॉन इंटरेस्ट इनकम भी डबल होकर 3,099 करोड़ हो गया, जो कि एक साल पहले 1,587 करोड़ रुपये था. बैंक ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के दौरान 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 20 फीसदी प्रति इक्विटी डिविडेंड से इनकम होगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:44 PM IST