Dividend Stocks: 500% का जोरदार डिविडेंड दे रहा है ये एनर्जी स्टॉक, निवेशक चेक कर लें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: एनर्जी सेक्टर की कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने अपने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Dividend Stocks: एनर्जी सेक्टर की कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने अपने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी बोर्ड ने गुरुवार (23 मार्च) को मीटिंग में शेयरधारकों को 500 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का फैसला किया. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) देश में LPG, CNG, PNG, LNG की सप्लाई करती है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं.
IGL: 500 फीसदी डिविडेंड
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को 10 रुपये रुपये प्रति इक्विटी शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 500 फीसदी अंतरिम डिविडेंड की इनकम होगी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्स डेट, रिकॉर्ड डेट 31 मार्च 2023 है.
IGL: 1 साल में 18% उछला शेयर
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का रिटर्न निवेशकों के लिए बीते एक साल में करीब 18 फीसदी रहा है. पांच साल में शेयर 56 फीसदी से ज्यादा बढ़त पर है. बीते 6 महीने में शेयर में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. यह स्टॉक 6 महीने में 7 फीसदी, एक महीने में 1.5 फीसदी और 5 दिन में करीब 2.5 फीसदी उपर है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब है. BSE पर 8 मार्च 2023 को शेयर ने 455 रुपये पर साल का हाई बनाया था. जबकि, 17 जून 2022 को शेयर 52 हफ्ते के लो 335.10 पर बंद हुआ था. 23 मार्च 2023 को IGL का बीएसई पर मार्केट कैप 30,761 करोड़ रुपये रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.)
09:58 PM IST