बाजार बंद होते ही आया Q3 रिजल्ट, निवेशकों के लिए हुआ 100% डिविडेंड का ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: कंपनी ने अपने अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में 89 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
Dividend Stocks
Dividend Stocks
Dividend Stocks: एक्सचेंज एंड डेटा प्लेटफार्म सेक्टर की कंपनी इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इस स्मॉल कैप कंपनी की गुरुवार (25 जनवरी) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 100 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में 89 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
IEX: ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड
IEX ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 100 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी 2024 है. डिविडेंड का भुगतान ऐलान के 30 दिन के भीतर कर दिया जाएगा. पिछले एक साल में कंपनी का रिटर्न सपाट रहा है. गुरुवार को शेयर 136.65 पर बंद हुआ.
IEX: कैसे रहे Q3 नतीजे
IEX को अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में 89 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 77 करोड़ का मुनाफा कमाया था. तीसरी तिमाही (Q3FY24) के दौरान कपनी की आय बढ़कर 115 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 100 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 83 करोड़ से बढ़कर 98.8 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, मार्जिन्स 82.78% फीसदी से बढ़कर 85.67% (YoY) हो गया.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:00 PM IST