Dividend Stocks: Hindustan Zinc समेत इन कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट आज, आपके डीमैट में हैं ये शेयर?
Dividend Stocks: Hindustan Zinc, Metro brands और Surya Roshni कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की एक्स डेट आज है. यहां जानिए ज्यादा डीटेल.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों इन 3 कंपनियों के निवेशकों की मौज आने वाली है. इसमें Hindustan Zinc, Metro brands और Surya Roshni जैसी कंपनियां शामिल हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये तीनों कंपनियां या इन तीनों में से कोई एक कंपनी है तो बहुत जल्द आपको अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलने वाला है. इन तीनों कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की एक्स डेट आज है. यानी कि आज के बाद अगर शेयर खरीदे तो अंतरिम डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा. बता दें कि Hindustan Zinc अपने निवेशकों को 13 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड (Dividend) का फायदा दे रही है. इसके अलावा Metro brands और Surya Roshni के भी निवेशकों की मौज आने वाली है.
Hindustan Zinc: ₹13/Sh का अंतरिम डिविडेंड
बता दें कि हिंदुस्तान जिंक अपने निवेशकों को 13 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलने वाला है. इस अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट आज यानी कि 27 जनवरी है. इसके अलावा इसकी रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Hindustan Zinc: शेयर का परफॉर्मेंस
कंपनी के शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते 1 महीने में ये शेयर 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. वहीं बीते 1 साल में 14 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है और बीते 5 साल का रिटर्न देखें तो 21 फीसदी का रिटर्न अबतक ये कंपनी दे चुकी है. कंपनी का PE रेश्यो 13.99 फीसदी है और 10.87 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है.
Metro brands: ₹2.5/Sh के डिविडेंड का फायदा
जूता मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मेट्रो ब्रांड्स भी अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का फायदा दे रही है. कंपनी ने 2.5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी एक्स डेट 27 जनवरी यानी आज है और 28 जनवरी इसकी रिकॉर्ड डेट है.
ये भी पढ़ें: इस कंपनी ने 500% डिविडेंड का किया ऐलान, 50 फीसदी रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, पढ़िए पूरी डीटेल
कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर मारे तो बीते 1 साल में कंपनी के शेयर ने 27 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और बीते 5 साल में करीब 70 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों की झोली में भरा है. कंपनी का PE रेश्यो 60.12 फीसदी है और डिविडेंड यील्ड 0.19 फीसदी है.
Surya Roshni: ₹3/Sh का अंतरिम डिविडेंड
सूर्या रोशनी की ओर से दिए जाने वाले अंतरिम डिविडेंड की भी एक्स डेट आज है. कंपनी 3 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड दे रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट भी 27 जनवरी तय की गई है. ये स्टॉक एक तरह से मल्टीबैगर (Multibagger) रहा है. बीते 1 साल में कंपनी ने 23 फीसदी का रिटर्न दिया है और बीते 5 साल का रिटर्न 66 फीसदी के करीब रहा है.
09:18 AM IST