Dividend Stocks: 1300% का तगड़ा डिविडेंड दे रहा है ये लॉर्ज कैप स्टॉक, निवेशक चेक कर लें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: मेटल सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने अपने निवेशकों को चालू वित्त वर्ष के लिए 1300 फीसदी के चौथे अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है.
Dividend Stocks: मेटल सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने अपने निवेशकों को चालू वित्त वर्ष के लिए 1300 फीसदी के चौथे अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी की मंगलवार को हुई बोर्ड की मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड पर फैसला हुआ. यह वेदांता ग्रुप की कंपनी है. स्टॉक बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में निवेश पर रिटेल इन्वेस्टर को रिटर्न के अलावा भी कई अन्य तरीके से इनकम होती है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं. डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है. हिंदुस्तान जिंक ने जनवरी 2023 में भी 13 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया था.
Hindustan Zinc: 1300 फीसदी डिविडेंड
हिंदुस्तान जिंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को 26 रुपये रुपये प्रति इक्विटी शेयर चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 1300 फीसदी अंतरिम डिविडेंड की इनकम होगी. हिंदुस्तान जिंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्स डेट, रिकॉर्ड डेट 29 मार्च 2023 है. कंपनी डिविडेंड पर 10985.83 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
Hindustan Zinc: 6 महीने में 10% उछला स्टॉक
हिंदुस्तान जिंक का रिटर्न निवेशकों के लिए बीते एक साल में सपाट रहा है. बीते एक का रिटर्न सपाट रहा है. वहीं, पांच साल में अब तक का रिटर्न महज 5 फीसदी रहा है. इस साल हिंदुस्तान जिंक का रिटर्न 4 फीसदी निगेटिव रहा है. बीते 6 महीने में शेयर में 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 21 मार्च 2023 को हिंदुस्तान जिंक का भाव 311 रुपये पर बंद हुआ था. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,31,175 करोड़ रुपये रहा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.)
10:18 PM IST