Dividend Stocks: इस स्मॉलकैप शुगर कंपनी ने जारी किया 200% का डिविडेंड, जानिए रिकॉर्ड डेट समेत अन्य डीटेल
Dividend Stocks: शुगर सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी द्वारिकेश शुगर ने 200 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 31 मार्च को रिकॉर्ड डेट रखा गया है. जानिए कब निवेशकों को पैसा जारी किया जाएगा.
Dividend Stocks: शुगर सेक्टर की दिग्गज कंपनी द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए डिविडेंड (Dwarikesh Sugar Dividend Announcements) का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 200 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. कंपनी ने दोनों अंतरिम डिविडेंड (Dwarikesh Sugar Interim Dividend) ही दिया है. कंपनी ने भले ही डिविडेंड का ऐलान किया हो, शेयरों (Dwarikesh Sugar Share Price) में भारी गिरावट देखी जा रही है. दोपहर के 1 बजे यह स्टॉक 5 फीसदी की गिरावट के साथ 83.35 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
31 मार्च को है रिकॉर्ड डेट
BSE को दी गई सूचना के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 200 फीसदी यानी 2 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है. 31 मार्च 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स (Dwarikesh Sugar Dividend record date) किया गया है. नियम के मुताबिक, निश्चित अवधि के भीतर डिविडेंड अमाउंट का पेमेंट कर दिया जाएगा.
Dwarikesh Sugar Dividend Details
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने दूसरा डिविडेंड जारी किया है. पहला डिविडेंड अप्रैल 2022 में जारी किया गया था. उस समय कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 200 फीसदी यानी 2 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था. अबकी बार भी 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 200 फीसदी यानी 2 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. अक्टूबर 2005 में लिस्टिंग के बाद से कंपनी ने अब तक कुल 9 बार डिविडेंड का ऐलान किया है.
Dwarikesh Sugar की डिविडेंड यील्ड 2.40 फीसदी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Dwarikesh Sugar Industries के शेयर की बात करें तो यह 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 83 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 148.45 रुपए का है, जबकि न्यूनतम स्तर 75 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 1567 करोड़ है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है. डिविडेंड यील्ड 2.40 फीसदी है. मतलब, अगर कोई निवेशक इस कंपनी में 100 रुपए निवेश करता है तो सालाना आधार पर उसे डिविडेंड के रूप में 2.40 रुपए मिलेंगे.
Dwarikesh Sugar शेयर का प्रदर्शन
इस स्टॉक (Dwarikesh Sugar Stock Performance) में बीते एक हफ्ते में 6.51 फीसदी, एक महीने में 7.71 फीसदी, तीन महीने में 21.83 फीसदी और इस साल अब तक 20.83 फीसदी का करेक्शन आया है. एक साल में करीब 34 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकिय तीन साल का रिटर्न करीब 400 फीसदी का है. फरवरी में ICICI डायरेक्ट ने इसके लिए 120 रुपए का टारगेट दिया था.
06:23 PM IST