Dividend Stocks: 300% डिविडेंड दे रही यह फार्मा कंपनी, Q3 रिजल्ट के बाद 5% उछला स्टॉक, अमेरिका से भी आई गुड न्यूज
Dividend Stocks: फार्मा दिग्गज अरविंदो फार्मा ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ में 300 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के अमेरिकी कारोबार में मजबूती आई है. जानिए रिकॉर्ड डेट कब है और निवेशकों को डिविडेंड का पैसा कब मिलेगा.
Dividend Stocks: फार्मा दिग्गज अरविंदो फार्मा ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इसके अलावा निवेशकों के लिए डिविडेंड (Aurobindo Pharma Dividend Announcemensts) का भी ऐलान किया गया है. कंपनी के प्रॉफिट में 19 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि रेवेन्यू में 7 फीसदी का उछाल आया है. कमजोर रिजल्ट के बावजूद आज इस स्टॉक (Aurobindo Pharma Share Price) में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 463 रुपए के स्तर पर पर ट्रेड कर रहा है. दरअसल कंपनी का मैनेजमेंट बिजनेस आउटलुक और ग्रोथ को लेकर काफी पॉजिटिव है, जिससे निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. दो दिन पहले कंपनी के लिए अमेरिका से भी गुड न्यूज आई थी. दरअसल, USFDA ने कंपनी की एक दवा को मंजूरी दी है, जिसका इस्तेमाल ऑस्टियोआर्थराइटिस दर्द से राहत के लिए किया जाता है. आइए पूरी डीटेल को एक-एक कर समझते हैं.
Aurobindo Pharma dividend details
डिविडेंड की बात करें तो BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 300 फीसदी यानी 3 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (Aurobindo Pharma Interim Dividend) का ऐलान किया है. 17 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (Record date) तय किया गया है. डिविडेंड का भुगतान (Payment date) 3 मार्च 2023 तक कर दिया जाएगा. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. इससे पहले जून 2022 में कंपनी ने 4.50 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. अब तक कुल 7.50 रुपए प्रति शेयर का ऐलान किया जा चुका है. मई 2000 में लिस्टिंग के बाद से कंपनी अब तक कुल 43 डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है.
Aurobindo Pharma का बिजनेस आउटलुक मजबूत
Q3 रिजल्ट के बाद आज कंपनी के मैनेजमेंट ने बिजनेस ग्रोथ (Aurobindo Pharma Business Outlook) को लेकर डीटेल बताया. जी बिजनेस की ऐनालिस्ट नुपूर ने बताया कि कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान मैनेजमेंट ने कहा कि, कंपनी की अमेरिकी इनकम में अच्छी तेजी आई है. आगे भी ग्रोथ और डिमांड बने रहने की संभावना है. अमेरिकी कारोबार में 13.5 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी के टोटल बिजनेस में अमेरिकी बिजनेस का हिस्सा करीब 47 फीसदी तक पहुंच गया है. कंपनी ने USFDA के सामने दर्जनों दवाओं के अप्रूवल को लेकर प्रपोजल डाला है. आने वाले 12 महीनों में इसको लेकर फैसला आएगा. यूरोप के बिजनेस में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है.
#AurobindoPharma : #US आय में दमदार ग्रोथ, आगे शानदार डिमांड संभव
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 10, 2023
कुल आय में अब 46.8% अमेरिकी कारोबार का हिस्सा
Aurobindo Pharma के कॉनकॉल की बड़ी बातें जानिए नुपूर से ....#ResultsOnZee | #Q3Results | #StocksInFocus | @Nupurkunia
📺 LIVE - https://t.co/NisXmbKkkm pic.twitter.com/I9AS8HfR6w
FY2024 में कैश फ्लो में तेजी आएगी
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
कंपनी ने कहा कि कैश फ्लो आने वाले दिनों में बेहतर होगा. वित्त वर्ष 2023-24 से कंपनी के कैश फ्लो में तेजी आएगी. मार्च 2024 तक ज्यादातर R&D प्रोजेक्ट्स पूरे हो जाएंगे. इसके बाद कंपनी का कैश फ्लो और तेजी से बढ़ेगा. कुल मिलाकर कंपनी की गाइडेंस मजबूत है.
Aurobindo Pharma Q3 Results
दिसंबर तिमाही के रिजल्ट (Aurobindo Pharma Q3 Results) की बात करें तो प्रॉफिट में 19 फीसदी की गिरावट आई और यह 492 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 7 फीसदी की तेजी आई और यह 6407 करोड़ रुपए रहा. अमेरिकी बिजनेस में सालाना आधार पर 9.3 फीसदी और यूरोप के बिजनेस में भी तेजी आई है. ऑपरेटिंग प्रॉपिट में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 954.4 करोड़ रहा. रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर ज्यादा खर्च के कारण मार्जिन में गिरावट आई है. यह 204 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 14.89 फीसदी रहा. ब्रोकरेज Macquarie ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 430 रुपए का रखा है जो करेंट मार्केट प्राइस से कम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:03 PM IST