Dividend Stocks: Q4 नतीजों के साथ कमाई भी; इन 2 कंपनियों ने किया जबरदस्त डिविडेंड का ऐलान, जानिए कब तक खाते में आएंगे पैसे
Dividend Stocks: डिविडेंड वो पेमेंट हैं जो एक कॅार्पोरेशन अपने शेयरहोल्डर को करता है. NSE की आधिकारिक वेबसाइट में दिए गए जवाब के अनुसार, जब आप डिविडेंड का पेमेंट करने वाले शेयरों के मालिक होते हैं, तो आपको कंपनी के मुनाफे के एक हिस्से का भुगतान किया जाता है.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन शुरू हो चुका है. कॉरपोरेट्स मार्च तिमाही यानी Q4 के नतीजे जारी कर रही हैं. इससे स्टॉक एक्शन तो देखने को मिल ही रहा है. इसके साथ कंपनियां डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. बाजार में सोमवार यानी 17 अप्रैल को तेज गिरावट दर्ज की गई, लेकिन एक नहीं दो अच्छी खबर भी आई. नतीजों के साथ 2 कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया, जिसमें Angel One और Quick Heal Technologies के नाम शामिल हैं. इन दोनों कंपनियों ने शेयरहोल्डर्स के लिए जबरदस्त अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. चलिए डिविडेंड अमाउंट और पेआउट चेक करते हैं...
ब्रोकरेज कंपनी देगी 4 रुपए का डिविडेंड
ब्रोकरेज स्टॉक एंजल वन ने 17 अप्रैल को तिमाही नतीजे पेश किए. मार्च तिमाही (Angel One Q4 results) में कंपनी का मुनाफा करीब 11 फीसदी बढ़कर 226.9 करोड़ रुपए रहे, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 204.7 करोड़ रुपए था. कंपनी की आय भी 21.3 फीसदी बढ़ी है. चौथी तिमाही में यह 680.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 825.73 करोड़ रुपए हो गई है. कंपनी ने FY23 के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 4 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि डिविडेंड (Angel One dividend payment) की रकम AGM की तारीख से 30 दिन अंदर मिल जाएगी.
खराब नतीजे, लेकिन डिविडेंड मिलेगा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
कल Q4 नतीजे जारी करने वाली एक और कंपनी रही, जिसने डिविडेंड का ऐलान किया है. Quick Heal Technologies ने 17 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. हालांकि, यह बाजार के अनुमान से कमजोर रहे. कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. मार्च तिमाही में कंपनी को 6.64 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. जबकि सालभर पहले की समान अवधि में 28.09 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की आय 52.5 फीसदी बढ़ी है. Q4 में यह 49.28 करोड़ रुपए से बढ़कर 103.71 करोड़ रुपए हो गई.
मार्च तिमाही में Quick Heal Tech घाटे में जरूर आई है, लेकिन शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड (Quick Heal Technologies dividend payment) देगी. बाजार को दी जानकारी के मुताबिक AGM में FY23 के लिए अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली. शेयरहोल्डर्स को 10 रुपए की फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 2.5 रुपए का डिविडेंड मिलेगा.
डिविडेंड क्या होता है?
डिविडेंड वो पेमेंट हैं जो एक कॅार्पोरेशन अपने शेयरहोल्डर को करता है. NSE की आधिकारिक वेबसाइट में दिए गए जवाब के अनुसार, जब आप डिविडेंड (what is dividend) का पेमेंट करने वाले शेयरों के मालिक होते हैं, तो आपको कंपनी के मुनाफे के एक हिस्से का भुगतान किया जाता है. जो आपको इनकम अर्न करने में मदद कर सकता है. डिविडेंड को पे करने वाली कंपनी के शेयर होल्डर तब तक एलिजिबल होते हैं जब तक डिविडेंड प्री-डेट से पहले उनके पास होता है. डिविडेंड का पमेंट कंपनी की रिटेन्ड अर्निंग से भी किया जा सकता है. जो सालों से जमा किए गए प्रॅाफिट का एक प्रकार का सेविंग अकाउंट है. कंपनियां स्टॉक में डिविडेंड का पेमेंट भी कर सकती हैं. जिसका मतलब है कि वे कैश के बजाय इक्विटी शेयर देती हैं. डिविडेंड को देने या न देने का फैसला खुद कंपनी का होता है. कंपनी के शेयरों को डिविडेंड यील्ड स्टॅाक्स कहते हैं. ज्यादातर पीएसयू सेक्टर की कंपनियां शेयरहोल्डर को डिविडेंड देती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:53 PM IST