Dividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! ये 2 कंपनियां दे रही अंतरिम डिविडेंड, चेक कर लें एक्स और रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: तिमाही नतीजे पेश करने का मौसम है तो ऐसे में अलग-अलग कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दे रही हैं. यहां जानिए आज किन कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड का एक्स या रिकॉर्ड डेट है.
Dividend Stocks: शेयर बाजार से एक्स्ट्रा कमाई करनी है तो आज पहले अपनी डीमैट अकाउंट चेक कर लें. डीमैट अकाउंट में अगर आपके पास इन 2 कंपनियों के शेयर हैं तो आपकी मौज होने वाली है. इन दोनों कंपनियों ने अपने शेयरधारकों (Shareholders) के लिए अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. अगर आपके डीमैट खाते में ये कंपनियां हैं तो आपको अंतरिम डिविडेंड का बेनेफिट मिलने वाला है. ये कंपनियां Ajanta Pharma और GMM Pfaudler Ltd हैं. आगे जानते हैं कि कंपनियों की ओर से जो अंतरिम डिविडेंड दिया जा रहा है, उसकी एक्स और रिकॉर्ड डेट क्या है.
Ajanta Pharma
फार्मा सेक्टर की दमदार कंपनी अजंता फार्मा ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने 7 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इस अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट (Record Date) आज यानी कि 14 नवंबर की है और इसकी रिकॉर्ड डेट 11 नवंबर थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
GMM Pfaudler Ltd
कंपनी ने भी अपने निवेशकों को खुश किया है और अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 1 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट निकल चुकी है, जो कि 11 नवंबर थी और इसकी रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर है.
रिकॉर्ड डेट और एक्स डिविडेंड डेट क्यों जरूरी?
बता दें कि किसी भी कंपनी के लिए, जो डिविडेंड का ऐलान कर रही है, रिकॉर्ड डेट काफी मायने रखती है. रिकॉर्ड डेट का मतलब ये है कि इस दिन तक कंपनी के पास रिकॉर्ड जमा हो जाता है कि किन-किन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर हैं और किन निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का फायद देना है.
इसके अलावा रिकॉर्ड डेट के अलावा एक्स डिविडेंड डेट भी उतनी ही जरूरी होती है क्योंकि, एक्स डिविडेंड डेट से पहले निवेशकों के डीमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर होने चाहिए. भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट की प्रक्रिया है, इसलिए रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले शेयरों का डीमैट अकाउंट (Demat Account) में होना जरूरी है.
02:04 PM IST