रॉकेट बनेगा ये Defence PSU Stock, 1 साल में 130% रिटर्न के बाद फिर कराएगा कमाई; नोट करें UBS का नया टारगेट
Defence PSU Stock: HAL की दमदार ऑर्डर बुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने HAL पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. HAL का स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई के करीब ट्रेड कर रहा है.
Defence PSU Stock HAL
Defence PSU Stock HAL
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर का दिग्गज शेयर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) शुक्रवार (5 जनवरी) को 6 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ एक बार फिर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. बीते 1 साल में इस शेयर में निवेशकों को 130 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. 2024 में भी यह स्टॉक नई रफ्तार पकड़ने को तैयार है. कंपनी (HAL) की दमदार ऑर्डर बुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने HAL पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. HAL का स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई के करीब ट्रेड कर रहा है.
HAL: ₹3600 का भाव करेगा टच
ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने HAL पर BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3600 रुपये रखा है. 4 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 2904 पर बंद हुआ था. इस तरह Defence PSU Stock आगे करीब 24 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 130 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. बीते 6 महीने में यह शेयर 60 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. 5 जनवरी 2024 के शुरुआती कारोबारी सेशन में स्टॉक ने 3078.85 रुपये पर 52 हफ्ते का नया हाई बनाया.
HAL पर क्या है UBS की राय
UBS का कहना है कि कंपनी को मिलिट्री विमानों का और भी आर्डर मिलने की उम्मीद है. कंपनी की मिलिट्री एयरक्राफ्ट में मोनोपोली है. एचएएल का तेज क्षमता निर्माण, पॉलिसी पुश और मजबूत घरेलू सप्लाई चैन है. कंपनी ने तेजस Mk1A लड़ाकू विमान निर्माण क्षमता सालाना 8 से बढ़ाकर 16 किया. सालाना 24 लड़ाकू विमान निर्माण करने का लक्ष्य है. HAL की ओर से डिजाइन किए गए विमान को भारतीय सेना से स्वीकृति बढ़ी है. कंपनी की खुद की डिजाइन है. मैन्युफैक्चरिंग से EPS और ROE में बढ़त आएगा. इम्पोर्ट कॉम्पोनेन्ट में लगातार कमी आई है. FY13 में 85% से गिरकर अब 77% हुआ है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ग्लोबल ब्रोकरेज का कहना है, कंपनी को 5 लाख करोड़ के रक्षा विमान ऑर्डर से फायदा मिलेगा. इसआर्डर का FY28 तक फायदा मिलेगा. नए आर्डर से कंपनी के आय में 16% बढ़त की उम्मीद है. आर्डर बुक FY26 तक 3 गुना होने की उम्मीद है. आर्डर बुक 80000 करोड़ से बढ़कर 2.4 लाख करोड़ होने की उम्मीद है. वैल्युएशन और टारगेट की बात करें तो UBS का अनुमान है कि FY23-26E आय 16%, मुनाफा 18%, ROE 20% रह सकता है. नई आर्डर से कंपनी के आय में 16% बढ़त की उम्मीद है.
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:11 PM IST