कमजोर रिजल्ट के बाद इस Defence PSU Stock में बिकवाली की सलाह, फरवरी में अब तक 22% टूटा भाव
Defence PSU Stock: कमजोर रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने डिफेंस एंड रेलवे सेक्टर की कंपनी BEML में बिकवाली की सलाह दी है. 21% नीचे का टारगेट प्राइस दिया गया है. फरवरी में अब तक स्टॉक 22% टूट चुका है.
Defence PSU Stock: सरकारी कंपनी के स्टॉक्स में पिछले कुछ महीनों में एकतरफा रैली देखने को मिली. उसके मुताबिक दिसंबर तिमाही के नंबर्स नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण फरवरी महीने में इन स्टॉक्स पर प्रॉफिट बुकिंग हावी है. इस हफ्ते 8 फरवरी को मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू BEML ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. कमजोर रिजल्ट के कारण दो दिनों में यह 12% टूट चुका है. ब्रोकरेज ने भी इस स्टॉक के लिए SELL की रेटिंग दी है.
BEML Share Price Target
Elara Capital ने डिफेंस एंड रेलवे के लिए काम करने वाली सरकारी कंपनी BEML Share के लिए रेटिंग को REDUCE से घटाकर SELL कर दिया है. हालांकि, ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को 2350 रुपए से बढ़ाकर 2560 रुपए कर दिया है. इस हफ्ते यह स्टॉक 3247 रुपए पर बंद हुआ. ऐसे में नया टारगेट प्राइस 21% नीचे है. फरवरी महीने में यह स्टॉक अब तक 22% टूट चुका है. 2 फरवरी को इसने 4144 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया था. ब्रोकरेज ने कहा कि ऑर्डर का एग्जीक्यूशन वीक है और मार्जिन कमजोर है.
Q4 से कंपनी को बड़ी उम्मीद
ब्रोकरेज ने कहा कि माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन का रेवेन्यू घटा होगा जो कुल रेवेन्यू में 42% शेयर रखता है. वहीं, रेल, मेट्रो और डिफेंस एंड एयरोस्पेस का रेवेन्यू डबल डिजिट में बढ़ा होगा जो कुल रेवेन्यू में 29% शेयर रखता है. मैनेजमेंट का मानना है कि चौथी तिमाही का प्रदर्शन दमदार होगा और यह FY24 के कुल रेवेन्यू का 45% कंट्रीब्यूट करेगा और पूरे फिस्कल का लक्ष्य 4600 करोड़ रुपए का रखा गया है. यह लक्ष्य थोड़ा कठिन दिख रहा है.
🌟FIRST ON ZEE BUSINESS
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 9, 2024
दिसंबर तिमाही तक ₹12379 करोड़ के ऑर्डर्स... मेट्रो और डिफेंस सेक्टर से काफी काम मिलने की उम्मीद... आय में रेल, मेट्रो और डिफेंस का योगदान 65% तक जाने की उम्मीद: शांतनु रॉय, CMD, BEML@shantroy_roy @cmdbeml @AnilSinghvi_ #BEML #NewsParViews pic.twitter.com/HkDtauf1k1
BEML Q3 Results
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी का ऑर्डर बुक 31 दिसंबर के आधार पर 12379 करोड़ रुपए का का है और मैनेजमेंट ने FY24 के लिए कुल 140 बिलियन के ऑर्डर का लक्ष्य रखा है. बता दें कि Q3 का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 38% घटकर 56 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 8.6% से घटकर 5.3% पर आ गया. प्रॉफिट 27% घटकर 48.2 करोड़ रुपए पर आया है. रेवेन्यू 1% उछाल के सथ 1047 करोड़ रुपए रहा.
BEML Share Price History
BEML मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंतर्गत काम करती है. यह डिफेंस, रेलवे, पावर, माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन समेत कई कोर सेक्टर में काम करती है. इसके 3 प्रमुख बिजनेस वर्टिकल हैं. 2 फरवर 2024 को यह शेयर 4144 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. उसके बाद 20 फीसदी करेक्ट होकर 3247 रुपए के स्तर पर है. 2 जनवरी 2023 को यह स्टॉक केवल 2703 रुपए के स्तर पर था और 2023 में 16 मार्च को तो यह 1128 रुपए के स्तर पर था. ऐसे में एक साल के दौरान इसने करीब 4 गुना तक रिटर्न दिया. वर्तमान भाव के आधार पर पिछले तीन महीने में इसने 55 फीसदी और एक साल में 135 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:19 PM IST