Midcap Stocks: फंडामेंटली मजबूत हैं ये मिडकैप शेयर, यहां मिल सकते हैं कमाई के मौके, एक्सपर्ट्स ने कहा- खरीद लो
Midcap Stocks to buy: कई मिडकैप कंपनियों ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं. वहीं कई सेक्टरों में अच्छी ग्रोथ दिख रही है, जिससे इंडेक्स से कुछ अच्छे शेयर निकलकर आ रहे हैं. स्टॉक एक्सपर्ट्स ने आज ऐसे ही 6 बेहतरीन Midcap Share चुने हैं.
Midcap Stocks to buy: शेयर बाजारों में गिरावट के बीच आज SPL Midcap Stocks में स्टॉक एक्सपर्ट्स ने फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कंपनियों के शेयर चुने हैं, जहां आपको कमाई के मौके मिल सकते हैं. कई मिडकैप कंपनियों ने तीसरी तिमाही के अच्छे नतीजे (Q3 Results) पेश किए हैं. वहीं कई सेक्टरों में अच्छी ग्रोथ दिख रही है, जिससे इंडेक्स से कुछ अच्छे शेयर निकलकर आ रहे हैं. आज इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा और MOFSL से शिवांगी सारदा ने ऐसे ही छह मिडकैप शेयर चुने हैं, जहां शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिहाज से कमाई हो सकती है. आज के शेयरों में KIMS, CL Educate, Cochin Shipyard, Poonawallah Fincorp, Raymond और Bikaji Foods शामिल हैं. आप नीचे टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस देख सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन Midcap Stocks-
1. Short Term- KIMS
शॉर्ट टर्म के लिए कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज़ है. आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में काफी बड़ी कॉरपोरेट हेल्थकेयर ग्रुप है. महाराष्ट्र में भी एंट्री ली है. ऑक्यूपेंसी रेट 72% के आसपास है. विस्तार होने वाला है. जीरो नेट डेट पोजीशन है. स्ट्रॉन्ग कैशफ्लो है. 1443 के आसपास अभी स्टॉक चल रहा है. इसे 1680 रुपये के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
2 Positional Term - CL Educate
पोजीशनल टर्म के लिए सीएल एडुकेट को चुना है. MBA, Law, SSC, Banking जैसे एग्जाम प्रिपरेशन में लीडर हैं. 200 सेंटर हैं. फ्रेंचाइजी मॉडल है. सेल्सफोर्स में काफी ट्रैक्शन मिल रहा है. CCUT काफी बड़ा अवसर है इनके लिए. मेटावर्स, मेटाकॉमर्स में एंट्री कर रहे हैं. स्टॉक 59 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 80 रुपये के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
3. Long Term- Cochin Shipyard
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए कोचिन शिपयार्ड को चुना है. देश का सबसे बड़ा कॉर्मशियल शिपबिल्डर है. स्ट्रॉन्ग ऑर्डरबुक है. यूरोप और मिडिल ईस्ट से भी अच्छे ऑर्डर आए हैं. 2024 के बाद बड़ा अधिग्रहण हो सकते हैं. स्टॉक 474 रुपये के आसपास चल रही है. 672 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #Midcap #Stocks
Short Term- KIMS
Positional Term - CL Educate
Long Term- Cochin Shipyard@AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StocksToBuy #AnilSinghvi pic.twitter.com/yIgDWk2xH2
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आज MOFSL की शिवांगी सारदा ने चुने हैं 3 बेहतरीन Midcap Stocks-
1. Short Term- Poonawalla Fincorp
पूनावाला फिनकॉर्प शॉर्ट टर्म पिक है. ये स्टॉक वीकली फ्रेम में 285 के आसपास सपोर्ट मूव लेते हुए दिख रहा है. बुधवार को वॉल्यूम के साथ बाइंग दिखी थी, जिससे अपसाइड पोटेंशियल दिख रहा है. स्टॉक अभी 283 के आसपास चल रहा है. इसे 305 के टारगेट के लिए खरीदना है और 285 का स्टॉपलॉस रहेगा.
2. Positional Term - Raymond
रेमंड को चुना है. अभी यह 1485 के आसपास चल रहा है. पिछले आठ महीनों से लगातार हायर लोज़ बना रहा है. बाइंग इंट्रस्ट थोड़ा घटा है. लेकिन स्ट्रॉन्ग बना हुआ है. 1440 के स्टॉपलॉस के साथ 1545 के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
3. Long Term- Bikaji Foods
लॉन्ग टर्म के लिए बीकाजी फूड्स को चुना है. आईपीओ के बाद स्टॉक में अच्छा ट्रैक्शन दिखा है. फिलहाल बाइंग के मौकों के लिए बढ़िया डिप्स दिखे हैं. कंपनी के अभी तीसरी तिमाही के दमदार नतीजे आए हैं. 420 के आसपास चल रहा है. इसे 450 के टारगेट के लिए खरीदे. 405 पर स्टॉपलॉस रखना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आज MOFSL की शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन #Midcap #Stocks
Short Term- Poonawalla Fincorp
Positional Term - Raymond
Long Term- Bikaji Foods@AnilSinghvi_ @shivangisarda #StocksToBuy #AnilSinghvi pic.twitter.com/xSHM1jd0SS
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:18 PM IST