Midcap Stocks: बुल रन दिखाने को तैयार ये 6 मिडकैप स्टॉक, मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स ने चुनें स्ट्रॉन्ग शेयर
Midcap Stocks to Buy: आने वाले हफ्तों में कई ट्रिगर्स हैं जो Midcap Shares में अच्छी रैली को पुश कर सकते हैं. मिडकैप इंडेक्स (Midcap Index) ऐसे में दांव लगाने के लिए बढ़िया स्पॉट हो सकते हैं. आज SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स ने चुने हैं 6 जबरदस्त मिडकैप शेयर, जहां आप पैसा लगा सकते हैं.
Midcap Stocks to Buy: Budget 2023 के पहले कई सेक्टरों में बढ़िया मोमेंटम दिख रहा है. आने वाले हफ्तों में कई ट्रिगर्स हैं जो स्टॉक्स में अच्छी रैली को पुश कर सकते हैं. मिडकैप इंडेक्स (Midcap Index) ऐसे में दांव लगाने के लिए बढ़िया स्पॉट हो सकते हैं. मिडकैप शेयरों से आने वाले ट्रेडिंग सेशन में कमाई के लिए पैसा लगा सकते हैं. कई सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे देखते हुए आज SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स ने चुने हैं 6 जबरदस्त मिडकैप शेयर, जहां आप पैसा लगा (Stocks to Buy) सकते हैं. आज के शेयरों में Karur Vysya Bank, Gabriel India, Rategain Travel Technologies, Emami, Aegis Logistics और Mahindra Holidays शामिल हैं. एक्सपर्ट्स ने बताया है Target Price और Stoploss, देख लें.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks चुने हैं-
1. Short Term- Karur Vysya Bank
बैंकिंग सेक्टर से स्टॉक है करूर वैश्य बैंक. बैंक के फाइनेंशियल लोन ग्रोथ 15% से बढ़ रहा है. कॉमर्शियल और एग्रीकल्चर लोन में अच्छा बूस्ट देखा जा रहा है. स्टॉक 108 के आसपास चल रहा है. टारगेट 115 का रखना है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
2. Positional Term- Gabriel India
शॉक ऑब्जर्वर बनाने वाली कंपनी है ग्रैबिएल इंडिया. कंपनी का बहुत बड़ा बिजनेस है. टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, कॉमर्शियल, पैसेंजर सभी सेगमेंट के साथ अब तो वंदे भारत ट्रेन के लिए भी शॉक ऑब्जर्वर बना रही है. रेलवे को जोरो-शोरों में सप्लाई हो रही है. मार्केट शेयर भी इंप्रूव हो रहा है. टू-व्हीलर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 60% मार्केट शेयर है. इलेक्ट्रिक व्हीकल और वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बजट में पुश आ सकता है, जिसका फायदा यहां देखने को मिल सकता है. स्टॉक 189 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
3. Long Term- Rategain Travel Technologies
दमदार कंपनी है, दमदार बिजनेस, दमदार स्टॉक है. 340 के आसपास ट्रेड कर रहा है. टारगेट 415 पर रखना है. यह ट्रैवल-टूरिज्म में ग्लोबल सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन कंपनी है. टिकटों के डायनेमिक प्राइसिंग में अच्छा काम करती है. कई बड़े होटल-टूरिज्म कंपनियों के साथ काम करती है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Karur Vysya Bank
Positional Term- Gabriel India
Long Term- Rategain Travel Technologies@AnilSinghvi_ | @s_sedani05 | #StocksToBuy pic.twitter.com/eyGP13W9Wi
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल ने चुने हैं ये 3 Midcap Stocks-
1. Short Term- Emami
इमामी लिमिटेड के स्टॉक में पिछले तीन सेशंस में बढ़िया बाइंग देखने को मिली है. रिस्क रिवॉर्ड रेशियो बड़ा फेवरेबल है. अच्छे रिवर्सल्स दिख रहे हैं. गिरते बाजार में भी आउटपरफॉर्म कर रहा है. 470 के टारगेट के लिए खरीदना है. 422 का स्टॉपलॉस रहेगा.
2. Positional Term- Aegis Logistics
पोजीशनल के लिए एजिस को चुना है. 357 के करंट लेवल पर है. 360 के बाद इसमें गोली के फायर जैसी तेजी आ सकती है. यहां से अग्रेसिवली खरीदकर चलना है. बढ़िया वॉल्यूम के साथ बाइंग हो रही है. 361 जैसे ही निकलेगा, 400 के लेवल जल्द ही दिखाई देंगे. इसमें 335 का स्टॉपलॉस लगाना है.
3. Long Term- Mahindra Holidays
ट्रैवल-टूरिज्म सेक्टर का ही स्टॉक है. 264 रुपये पर करंट लेवल है. यहीं से खरीदकर चलेंगे. सारे चार्ट्स पर अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. डेली चार्ट्स पर ट्राएंगुलर पैटर्न बनाया है, जहां पर ब्रेकआउट आया है. वीकली चार्ट पर करेक्शन देखने को मिला था, जहां से रिवर्सल आया था. वीकली चार्ट्स पर फॉलिंग ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट है. अच्छे वॉल्यूम के साथ बाइंग देखने को मिली है. 245 के स्टॉपलॉस के साथ 320 का टारगेट प्राइस रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Emami
Positional Term- Aegis Logistics
Long Term- Mahindra Holidays@AnilSinghvi_ @MuditGoyal_ #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/WZ0yDpWsWI
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:02 PM IST