Best Midcap Stocks: गिरते बाजार में मिडकैप शेयरों में कहां लगाएं दांव? एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए चुने ये 6 शेयर
Best Midcap Stocks: मिडकैप इंडेक्स पर कौन से शेयर कमाई कराने का दम रखते हैं, इसे जानने के लिए आप एक्सपर्ट्स की सलाह ले सकते हैं जो आपको गिरते बाजार में भी फंडामेंटली मजबूत और अच्छी परफॉर्मेंस वाले स्टॉक दे रहे हैं.
Best Midcap Stocks: शेयर बाजार में इस हफ्ते भी गिरावट बनी हुई है. ऐसे में कमाई के लिए सही शेयर चुनना आपके लिए चुनौती हो सकता है. मिडकैप इंडेक्स पर कौन से शेयर कमाई कराने का दम रखते हैं, इसे जानने के लिए आप एक्सपर्ट्स की सलाह ले सकते हैं जो आपको गिरते बाजार में भी फंडामेंटली मजबूत और अच्छी परफॉर्मेंस वाले स्टॉक दे रहे हैं. SPL Midcap Stocks में MOFSL की शिवांगी सारदा और आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने आज ऐसे ही छह मिडकैप शेयर चुने हैं. आज के शेयरों में Atul Auto, JB Chemicals, Route Mobile, JBM Auto, Triveni Turbine और Bharat Dynamics के नाम शामिल हैं. आप इनके टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस चेक कर सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Atul Auto
थ्री-व्हीलर ऑटो सेगमेंट की कंपनी है. इलेक्ट्रिक व्हीकल ला रही है, जो सफल हो सकता है. इस साल में कंपनी की योजना 25,000 यूनिट लाने की है. वॉल्यूम में भी ग्रोथ देखा जा सकता है. अनुमान है कि आय 24% के CAGR पर ग्रो कर सकती है. स्टॉक अभी 351 के आसपास चल रहा है. इसे 381 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
2. Positional Term- JB Chemicals
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
फार्मा की बेहतरीन मिडकैप कंपनी है. मार्जिन बढ़ा है. कार्डियोलॉजी बिजनेस में फुटफॉल बढ़ा है. एंटी हाइपरटेंशन में अच्छा काम कर रही है. अभी स्टॉक 1981 के आसपास चल रहा है. टारगेट प्राइस 2275 पर रखा है.
3. Long Term- Route Mobile
लॉन्ग टर्म के लिए रूट मोबाइल को चुना है. नए जमाने का क्लाउड कम्युनिकेशन का बिजनेस है. बैंकिंग ट्रांजैक्शन में ओटीपी सर्विस या कस्टमर सर्विस के पूरे सेटअप में कंपनी काम करती है. ग्लोबली कई बैंकों के साथ टाईअप है. कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं. तीसरी तिमाही में रेवेन्यू में 75% के ऊपर जंप मिला है. ग्रोथ बेहतरीन है. 1644 का टारगेट प्राइस रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 2, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Atul Auto
Positional Term- JB Chemicals
Long Term- Route Mobile@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StockToBuy pic.twitter.com/UkgfzhotCB
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL की शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- JBM Auto
शॉर्ट टर्म पिक है जेबीएम ऑटो. स्टॉक लगातार वीकली फ्रेम में हायर हाई, हायर लो बना रहा है. पॉजिटिव डायवर्जेंस दिख रहा है. 590 के पिछले रेजिस्टेंस लेवल को पार करते हुए स्टॉक अब इसके ऊपर चल रहा है. 580 के स्टॉपलॉस के साथ 618 के टारगेट प्राइस के लिए दांव लगा सकते हैं.
2. Positional Term- Triveni Turbine
स्टॉक पिछले चार हफ्तों से हायर लोज़ बना रहा है. डेली फ्रेम में वॉल्यूम के साथ कीमत बढ़ रही है. वीकली फ्रेम में लगातार बाइंग दिखी है. स्टॉक 321 के लेवल पर चल रहा है. 380 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी की सलाह है. 300 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
3. Long Term- Bharat Dynamics
भारत डायनेमिक लॉन्ग टर्म के लिए पंसद है. ब्रेकआउट लेवल को टेस्ट किया है. कल बुलिश कैंडल बनता दिखा था. वीकली फ्रेम में फॉलोअप बाइंग दिख रही है. डिफेंस स्पेस में मोमेंटम बना हुआ है, जिससे स्टॉक में बढ़त आ सकती है. स्टॉक अभी 960 के आसपास चल रहा है. टारगेट प्राइस 1020 रखा है. 935 का स्टॉपलॉस लगाना होगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 2, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL की शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- JBM Auto
Positional Term- Triveni Turbine
Long Term- Bharat Dynamics@AnilSinghvi_ @MotilalOswalLtd @shivangisarda #StockToBuy pic.twitter.com/QmDxvUoMJ2
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:30 PM IST