3 जानदार Midcap Stocks, टिके रहेंगे तो बनेगा तगड़ा पैसा
Best Midcap Stocks to BUY: मार्च के महीने में हेल्द करेक्शन के बाद कई सारे मिडकैप्स तेजी को तैयार हैं. एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म के लिहाज से 3 दमदार स्टॉक्स का चयन किया है.
Midcap Stocks to BUY: अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं तो मिडकैप स्टॉक्स आपको बंपर रिटर्न दे सकते हैं. इन कंपनियों के साथ हाई रिस्क और हाई रिटर्न वाला सीन होता है. क्वॉलिटी कंपनियां आने वाले समय में लार्जकैप बनने की संभावना रखते हैं. ऐसे में ग्रोथ पोटेंशियल शानदार होता है. JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने 3 ऐसे ही दमदार मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में काफी समय से लगातार रेकमेंडेशन दिया जा रहा है. ऐसे में जानते हैं आउटलुक कैसा है.
Taj GVK Hotels Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Taj GVK Hotels को चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 383 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 414 रुपए का है जो ऑल टाइम हाई भी है. होटल स्पेस पर एक्सपर्ट बुलिश है. ऐवरेज अक्युपेंसी और प्राइस लगातार बढ़ रहा है. आने वाले समय में 460/ 500 रुपए का टारगेट दिया गया है. 320 रुपए के स्तर पर स्टॉक का मजबूत बेस है. वर्तमान स्तर से टारगेट 30% से ज्यादा है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता के 3 बेहतरीन Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 28, 2024
Short Term- Linde India
Positional Term- BSE Ltd
Long Term- Taj GVK#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @AshishChatur pic.twitter.com/FgncUnZQG7
BSE Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने BSE को चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 2515 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 2598 रुपए है. इस हफ्ते शेयर में 12 फीसदी की तेजी आई. 1 साल में 515 फीसद का रिटर्न दिया है. 2350 रुपए के स्तर पर स्टॉक ने मजबूत बेस बनाया है. यह शेयर 2800 रुपए से 3000 रुपए तक का स्तर दिखाने के लिए तैयार है. लॉन्ग टर्म के लिहाज से भी यह स्टॉक शानदार है.
Linde India Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Linde India को चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 6408 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 6969 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. कंसोलिडेशन के बाद 6300 रुपए के स्तर पर अच्छा बेस बन गया है. अगले 13 महीने में 7200 रुपए तक का टारगेट देखने को मिल सकता है. एक महीने में इस स्टॉक में 16 फीसदी और तीन महीने में 13 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:45 PM IST