Best Midcap Stocks: ये मिडकैप शेयर बन सकते हैं पोर्टफोलियो के 'स्टार', यहां हो सकती है अच्छी कमाई; देखें TGT
Midcap Stocks to Buy: मिडकैप शेयरों की परफॉर्मेंस और कंपनी के फंडामेंटल्स के हिसाब से बढ़िया स्टॉक चुनें तो आप शेयर बाजार से प्रॉफिट कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पता होनी चाहिए शेयर की पूरी जानकारी और सही शेयर चुनने की रणनीति. इसमें मदद करेंगे एक्सपर्ट्स.
Best Midcap Stocks: शेयर मार्केट में प्रॉफिट के लिहाज से मिडकैप स्टॉक फायदे का सौदा हो सकता है. मिडकैप इंडेक्स के शेयर आपको अपेक्षतया कम समय में अच्छा-खासा मुनाफा दे सकते हैं. मिडकैप शेयरों की परफॉर्मेंस और कंपनी के फंडामेंटल्स के हिसाब से बढ़िया स्टॉक चुनें तो आप शेयर बाजार से प्रॉफिट कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पता होनी चाहिए शेयर की पूरी जानकारी और सही शेयर चुनने की रणनीति. इसमें मदद करेंगे एक्सपर्ट्स. आज के SPL Midcap Stocks में MOFSL के हेमांग जानी और टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक ने छह शेयर सुझाए हैं, जिनमें आप शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आज के शेयरों में शामिल हैं- Jindal Stainless Ltd, Tube Investments, Poonawalla Fincorp, Renuka Sugar, VA Tech Wabag और RHI Magnesita India.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks दिए हैं-
1. Short Term- Jindal Stainless Ltd
जिंदल स्टेनलेस कंपनी का शेयर अभी 220 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 260 के टारगेट प्राइस के लिए निवेश करके चल सकते हैं. कंज्यूमर गुड्स यूजर सेगमेंट में ग्रोथ का अच्छा ट्रैक्शन देख रहे हैं. रिटर्न रेशियो बेहतरीन है. 45% का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट है. चार्ट के हिसाब से भी अच्छा ऑप्शन बना हुआ है.
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
2. Positional Term- Tube Investments
पोजीशनल टर्म में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स में पैसा लगा सकते हैं. ये एक इंजीनियरिंग कंपनी है. ऑटो सेक्टर और ईवी सेगमेंट में जैसा ग्रोथ आया है, उससे इस कंपनी को काफी फायदा मिल सकता है. इसका करंट लेवल 2788 रुपये के आसपास है. टारगेट प्राइस 3341 रहेगा.
3. Long Term- Poonawalla Fincorp
लॉन्ग टर्म के लिए पूनावाला फिनकॉर्प है. इनीशिएटिंग कवरेज का रिपोर्ट आया है. प्रमोटर में बदलाव काफी बड़ा ट्रिगर है. क्रेडिबल प्रमोटर आए हैं. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग में काफी सुधार आया है. काफी बड़े अवसर बन रहे हैं. अगले तीन से पांच साल में 35-40% CAGR ग्रोथ देख सकती है. यह अभी 281-282 के लेवल पर है. टारगेट प्राइस 350 पर रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 27, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Jindal Stainless Ltd
Positional Term- Tube Investments
Long Term- Poonawalla Fincorp@AnilSinghvi_ @MotilalOswalLtd @hemangjani9 #StocksToBuy pic.twitter.com/VEy20YofnF
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks सुझाए हैं-
1. Short Term- Renuka Sugar
शुगर सेक्टर का शेयर रेणुका शुगर फिर से मोमेंटम में आ गया था. कल चार्ट पर बुलिश ग्रीन कैंडल दिखा है. यह 57 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 50 के नीचे स्टॉपलॉस रहेगा. 76 का टारगेट रहेगा. उसके पहले यह 64/68 के टारगेट को छुएगा.
2. Positional Term- VA Tech Wabag
इस शेयर का करंट लेवल 331 के आसपास चल रहा है. कल से रिकवरी दिखी है. करंट लेवल पर खरीदना है. 290 का स्टॉपलॉस लेकर चलना है. स्टॉक 400 तक जाएगा. इसका टारगेट प्राइस रखा है 355/375/400 पर.
3. Long Term- RHI Magnesita India
लॉन्ग टर्म के लिए RHI को चुना है. इस शेयर में कल के सेशन से अच्छी रिकवरी आई है. ऑल टाइम हाई पर चल रहा है. पिछले तीन-चार सेशन में करेक्शन आया है. करंट लेवल से खरीदना है, थोड़ा नीचे जाने पर भी खरीद सकते हैं. 812 के आसपास चल रहा है. 1,000 तक जा सकता है, 900/950/1000 के तीन टारगेट रहेंगे. 720 पर स्टॉपलॉस रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 27, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Renuka Sugar
Positional Term- VA Tech Wabag
Long Term- RHI Magnesita India@AnilSinghvi_ @SimiBhaumik #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/S9BRq1I0qP
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:19 PM IST