Best Midcap Stocks: कमाई के लिए इस 'मिनीरत्न' कंपनी पर है नजर, ये 6 मिडकैप शेयर हैं Expert's Pick
Midcap Stocks to Buy: लार्ज कैप के मुकाबले जल्दी और स्मॉलकैप के मुकाबले कम वॉलेटिलिटी देखने वाले मिडकैप शेयर आपके पोर्टफोलियो का वजन बढ़ा सकते हैं. लॉन्ग, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आप यहां पैसा लगा सकते हैं.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में इस हफ्ते की गिरावट के बाद वीकली एक्सपायरी के दिन रिकवरी आ गई है. मिडकैप शेयरों में दांव लगाना हो तो आप अपनी रणनीति बना सकते हैं. लार्ज कैप के मुकाबले जल्दी और स्मॉलकैप के मुकाबले कम वॉलेटिलिटी देखने वाले मिडकैप शेयर आपके पोर्टफोलियो का वजन बढ़ा सकते हैं. लॉन्ग, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आप कहां पैसा लगा सकता हैं, इसके लिए SPL Midcap Stocks में SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल और इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने चुने हैं छह मिडकैप शेयर. आज की लिस्ट में शामिल हैं- CAMS, Aster DM Healthcare, Max Healthcare, RITES Ltd, Vinati Organics Ltd और TTK Prestige. चेक कर लीजिए इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने चुने हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- RITES Ltd
रेलवे की मिनीरत्न कंपनी Rail India Technical and Economic Service शॉर्ट टर्म पिक है. डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है. ट्रांसपोर्ट और इंफ्रा स्पेस में बड़ा शेयर है. इसका शेयर 320 के आसपास ट्रेड कर रहा है. ऑर्डर बुक पोजीशन तो अच्छा ही रहेगा आगे जाकर. डिविडेंड पेआउट इनका प्रॉफिट के 70% से ज्यादा होता है. FY22 में इन्होंने 90 रुपये का डिविडेंड दिया था. जनवरी में अर्निंग के साथ डिविडेंड भी दे सकती है, तो इसमें काफी बज आ सकता है. टारगेट प्राइस 366 पर रहेगा.
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
2. Positional Term-Vinati Organics Ltd
विनती ऑर्गेनिक्स स्पेशलिटी केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग के साथ कई सेगमेंट्स में काम करती है. इससे प्रीमियम मिलता है, मार्जिन भी हाई है. दूसरी तिमाही में दमदार नतीजे आए हैं. अभी 1948 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसका टारगेट प्राइस 2200 पर है.
3. Long Term- TTK Prestige
लॉन्ग टर्म के लिए टीटीके प्रेस्टीज को चुना है. काफी जानी-मानी कंपनी है. किचेन और होम टॉयलेट्स सेगमेंट में काम करती है. कई शहरों में कुल 365 एक्सक्लूसिव शोरूम हैं. दूसरी तिमाही के नतीजे कुछ खास नहीं थे, लेकिन तीसरी और चौथी तिमाही के नतीजों के अच्छा करने की उम्मीद है. इसका करंट लेवल 807-809 रुपये के आसपास है. टारगेट प्राइस 1080 पर रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- RITES Ltd
Positional Term-Vinati Organics Ltd
Long Term- TTK Prestige@ambareeshbaliga @AnilSinghvi_ #StocksToBuy pic.twitter.com/hIgKORmuPE
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल ने चुने हैं ये Midcap Stocks
1. Short Term- CAMS
कैम्स में बाउंसबैक देखने को मिला है. राउंडिंग बॉटम पैटर्न बनने के बाद तेजी दिखी है. इसका करंट लेवल 2229 के आसपास है. 2400 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है. स्टॉपलॉस 2160 पर रहेगा.
2. Positional Term- Aster DM Healthcare
इस स्टॉक में टारगेट थोड़े स्ट्रेच कर रहे हैं. करंट लेवल 246 पर है. इसे 280 के टारगेट के लिए लिए खरीदकर चलना है. स्टॉपलॉस 222 पर रहेगा. आज बढ़िया बाइंग देखने को मिली है. अब यहां से कोई हर्डल नहीं है.
3. Long Term- Max Healthcare
लॉन्ग टर्म के लिए मैक्स हेल्थकेयर को चुना है. यह ब्रेकआउट के पास काउंटर ट्रेड कर रहा है. रिस्क रिवॉर्ड फेवरेबल बना हुआ है. इसका करंट लेवल 443 के पास है. टारगेट बनेगा 560 का. स्टॉपलॉस 415 पर रखना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- CAMS
Positional Term- Aster DM Healthcare
Long Term- Max Healthcare@AnilSinghvi_ | @MuditGoyal_ | #StockMarketindia #StockToBuy pic.twitter.com/hBpGxmEGKS
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:27 PM IST