Midcap Stocks: बजट के दिन उड़ान भर सकते हैं ये दमदार मिडकैप शेयर, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न, नोट कर लें TGT
Midcap Stocks:स्टॉक एक्सपर्ट्स ने मिडकैप इंडेक्स से ऐसे दमदार स्टॉक चुने हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. Budget 2023 की घोषणाओं के बीच ये स्टॉक ऊपर चढ़ सकते हैं क्योंकि इस बार कुछ बढ़िया आने की उम्मीद है.
Midcap Stocks: बुधवार को देश का बजट (Budget 2023) पेश हो रहा है. इस दौरान कई सेक्टर हैं, जहां बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकती है. खासकर, इंफ्रास्ट्रक्चर (Budget for Infra Sector) को काफी बूस्ट मिल सकता है. ऐसे में आज SPL Midcap Stocks में स्टॉक एक्सपर्ट्स ने मिडकैप इंडेक्स (Midcap Index) से ऐसे दमदार स्टॉक चुने हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. सरकार की घोषणाओं के बीच ये स्टॉक ऊपर चढ़ सकते हैं क्योंकि इस बार के बजट में कुछ बढ़िया आने की उम्मीद है. आज MOFSL के हेमांग जानी और सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कुल 6 बेहतरीन Midcap Stocks चुने हैं, जहां आप तगड़े रिटर्न के लिए दांव लगाकर चल सकते हैं. आज के शेयरों में Sundram Fasteners, AIA Engineering, Endurance Technologies, PNC Infratech Ion Exchange और Bharat Dynamics Ltd शामिल हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी ने चुने हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Sundram Fasteners
शॉर्ट टर्म के लिए सुंदरम फास्टनर्स को चुना है. ऑटोमोटिव, इंफ्रा, एविएशन जैसे सेक्टर में एक्टिव है. अच्छी परफॉर्मेंस है. रिटर्न रेशियो भी अच्छा है. स्टॉक अभी 1,006 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा है. इसे शॉर्ट टर्म के नजरिए से 1,135 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
2. Positional Term- AIA Engineering
कंपनी कास्टिंग में काफी बढ़िया काम कर रही है. दुनियाभर में 11 सब्सिडियरी कंपनी हैं. तीसरी तिमाही के नतीजे बेहतरीन थे. ऑर्डर इन्फ्लो बढ़िया है. चार्ट पैटर्न भी बहुत अच्छा बन रहा है. कंपनी बजट को ध्यान में रखते हुए अच्छा परफॉर्मेंस दे सकती है. अभी यह 2727 के आसपास चल रहा है. इसका टारगेट प्राइस 3,042 पर रहेगा.
3. Long Term- Endurance Technologies
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म के लिए Endurance Technologies को चुना है. थीम ऑटो और कैपिटल गुड्स पर है. बजट के चलते इन सेक्टरों में ट्रैक्शन काफी अच्छा रहा है. इंडिया और यूके में ऑटो एंसिलियरी की कंपनी है. टू-व्हीलर सेगमेंट में काफी अच्छा कर रहा है. हाल ही में इन्होंने Maxwell कंपनी का अधिग्रहण करेगी. एक-दो साल में कंपनी बढ़िया रिटर्न दे सकती है. अभी स्टॉक 1454 के आसपास है. इसका टारगेट प्राइस 1680 पर रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 31, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #Midcap #Stocks
Short Term- Sundram Fasteners
Positional Term- AIA Engineering
Long Term- Endurance Technologies@AnilSinghvi_ @MotilalOswalLtd @hemangjani9
#AnilSinghvi pic.twitter.com/FlYVgxg9XN
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- PNC Infratech
शॉर्ट टर्म पिक है शुद्ध तौर पर बजट पिक है. इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस की दिग्गज कंपनी है. लोकसभा चुनाव के पहले बजट में इंफ्रा पर फोकस रह सकता है. पिछले बजट में नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन पर ऐलान किया था. इस बार भी काफी बूस्ट मिल सकता है. स्टॉक 327-330 के लेवल पर चल रहा है. इसे 320 के स्टॉपलॉस के साथ 345 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
2. Positional Term- Ion Exchange
वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर, वॉटर रीसाइक्लिंग, स्पेशलिटी केमिकल और कंज्यूमर गुड्स जैसे सेक्टरों में काम करती है. बजट के दिन फोकस में रहेगा. फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कंपनी है. जबरदस्त ऑर्डर बुक है. FIIs, DIIs बुलिश हैं. अभी स्टॉक 2575 के आसपास चल रहा है. इसे 2470 के स्टॉपलॉस के साथ 2750 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
3. Long Term- Bharat Dynamics Ltd.
जबरदस्त कंपनी है. डिफेंस सेक्टर की कंपनी है. फंडामेंटली अच्छे लेवल पर स्टॉक आया है. बजट के लिहाज से स्टॉक में अच्छा मोमेंटम रहेगा. डिफेंस स्टॉक बढ़त पर रह सकते हैं. भारत डायनेमिक्स जीरो डेट कंपनी है. FIIs और DIIs का अच्छा भरोसा है. ऑर्डर बुक भी बहुत बढ़िया है. यूके की स्टारस्ट्रेक मिसाइल सिस्टम कंपनी के साथ इनका टाई-अप है. अभी स्टॉक 930 के आसपास चल रहा है. इसे 1300 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 31, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- PNC Infratech
Positional Term- Ion Exchange
Long Term- Bharat Dynamics Ltd.@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/wy8SU32gxh
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:00 PM IST