Best Midcap Stocks: बजट से पहले चुनें आउटपरफॉर्मिंग मिडकैप शेयर, दमदार रिटर्न के लिए यहां चलें दांव
Best Midcap Stocks: बजट से पहले इंफ्रा और मेटल सेक्टरों में काफी अच्छी तेजी देखी जा सकती है. शेयरों में मोमेंटम भी आ गया है. अभी सही दांव चलने पर आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं. SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स ने आपके लिए चुने हैं 6 ऐसे बेहतरीन मिडकैप स्टॉक जो बजट के पहले आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं.
Best Midcap Stocks: मिडकैप इंडेक्स पर कई स्टॉक्स बढ़िया बुल रन (Bullish Midcap Stocks) दिखाने को तैयार हैं. बजट से पहले इंफ्रा और मेटल सेक्टरों में काफी अच्छी तेजी देखी जा सकती है. शेयरों में मोमेंटम भी आ गया है. अभी सही दांव चलने पर आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं. SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स ने आपके लिए चुने हैं 6 ऐसे बेहतरीन मिडकैप स्टॉक जो बजट के पहले आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. आज की Share Picks आई हैं MOFSL के हेमांग जानी और टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक की ओर से. आज के शेयरों में PNC Infra, KPIT Tech, Varun Beverages, Sunflag Iron, CG Power और Adani Total Gas शामिल हैं. आइए इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस जान लेते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी की ओर से ये हैं 3 बढ़िया Midcap Stocks
1. Short Term- PNC Infra
इंफ्रा सेक्टर की कंपनी है. बजट से पहले बज़िंग सेक्टर है. ऑर्डर देने की प्रकिया तेजी से चल रही है. कंपनी हाईवे, ब्रिज, फ्लाईओवर जैसे प्रोजेक्ट अंडरटेक करती है. सरकार भी इस सेक्टर में अग्रेसिव तरीके से पैसा खर्च कर रही है, जिससे इंफ्रा शेयरों में तेजी दिखेगी. इस स्टॉक का टेक्निकल चार्ट भी काफी अच्छा बनता दिख रहा है तो बजट के पहले यहां मोमेंटम रहेगा. शेयर अभी 315 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसे 370 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Positional Term- KPIT Tech
पोजीशनल टर्म के लिए KPIT Tech को चुना है. मंगलवार को टेक्नोलॉजी सेक्टर थोड़ा कमजोर दिखा, लेकिन मिडकैप इंडेक्स पर कुछ टेक शेयरों में तेजी दिख रही है. यह अच्छी कंपनी है. AI, डिजिटल सॉल्यूशंस के ऊपर कंपनी ने अपना इकोसिस्टम डेवलप किया है. चार्ट भी बहुत अच्छा दिख रहा है. यह स्टॉक 718 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसे 825 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
3. Long Term- Varun Beverages
टॉप परफॉर्मिंग मिडकैप शेयर रहा है. फेवरेट स्टॉक रहा है. कंपनी उत्तर से लेकर दक्षिण में अपना विस्तार कर रही है. जो नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं, उनकी परफॉर्मेंस बढ़िया रही है. रूरल, सेमी एरिया में रेफ्रिजरेशन की फैसिलिटीज़ अच्छे से ग्रो हो रही हैं. वॉल्यूम में अच्छा ग्रोथ दिख सकता है. स्टॉक 1301 पर चल रहा है. 1495 का टारगेट रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- PNC Infra
Positional Term- KPIT Tech
Long Term- Varun Beverages@AnilSinghvi_ @MotilalOswalLtd @hemangjani9#StockMarket #AnilSinghvi #ZeeBusiness pic.twitter.com/K3ipJHGxDQ
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक ने चुने हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Sunflag Iron
शॉर्ट टर्म में Sunflag Iron को चुना है. बज़िंग स्टॉक है मेटल, उसमें से ही चुना है. सनफ्लैग आयरन ने पूरे मेटल सेक्टर को आउटपरफॉर्म किया है. स्टॉक में मोमेंटम है. यह 120 के आसपास ट्रेड कर रहा है. अगले कुछ सेशंस में ही अपने टारगेट हासिल कर सकता है. 135/145 के दो टारगेट रखे हैं. 145 के आगे भी निकल सकता है. 109-110 के आसपास स्टॉपलॉस रखें. अगर 170/180 का टारगेट लेकर चलेंगे तो 95 के स्टॉपलॉस के साथ चल सकते हैं.
2. Positional Term- CG Power
सीजी पावर काफी दिनों से रडार पर है. 298 के आसपास ट्रेड कर रहा है. कंसॉलिडेशन फेज़ के बाद कल इसमें बढ़िया ब्रेकआउट आया है. 2021 के बाद लगातार वनवे रैली में है. ऑल टाइम हाई पर है और यहां से बहुत ऊपर जा सकता है. स्टॉक इस लेवल पर एकुमुलेट करके रखने की सलाह है. इसका टारगेट 340/355/380 पर रखा है.
3. Long Term- Adani Total Gas
अडाणी टोटल गैस को लॉन्ग टर्म में चुना है. स्टॉक कंसॉलिडेशन के बहुत दिनों के बाद मोमेंटम दिखा रहा है. आने वाले वक्त में अच्छा कर सकता है. जिस लेवल से नीचे आया था, उसे रिक्लेम कर सकता है. चार्ट अपट्रेंड में है. इसका लेवल 3653 के आसपास दर्ज हो रहा है. इसके लिए तीन टारगेट हैं- 3850/4000/4250. स्टॉपलॉस 3500 पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:20 PM IST