Best Midcap Stocks: ₹80 का ये शेयर दिखा सकता है अच्छा मूव, मुनाफे के लिए ये 6 मिडकैप स्टॉक्स हैं Expert Pick
Midcap Stocks to Buy: आपको कम समय में अच्छा रिटर्न चाहिए तो मिडकैप कंपनियों के शेयर आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. इंडेक्स पर आप किन शेयरों पर कितना दांव लगा सकते हैं, इसके लिए आप यहां एक्सपर्ट्स की सलाह ले सकते हैं.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में अच्छा मुनाफा कमाना हो तो मिडकैप स्टॉक में भरोसा जता सकते हैं. आपको कम समय में अच्छा रिटर्न चाहिए तो मिडकैप कंपनियों के शेयर आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. इंडेक्स पर आप किन शेयरों पर कितना दांव लगा सकते हैं, इसके लिए आपको सलाह दे रहे हैं MOFSL के हेमांग जानी और टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक. आज शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में एक्सपर्ट्स ने ये छह शेयर चुने हैं- EIL,TVS Srichakra,Gabriel India,Dreamfolks Services, JK Paper,Mazagaon Dock. आइए जानते हैं इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से जानिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- EIL
शॉर्ट टर्म के लिए इंजीनियर्स इंडिया को चुना है. कैपेक्स अच्छा थीम है. बहुत टाइम के बाद शेयर में अच्छा पैटर्न देख रहे हैं. कंपनी का अच्छा ग्रोथ वापस देखने को मिल सकता है. इसका करंट लेवल 85 रुपये के आसपास है. इस हिसाब से टारगेट प्राइस 102 रुपये पर रहेगा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
2. Positional Term- TVS Srichakra
यह कंपनी टायर बनाने वाली कंपनी है. टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, ऑफरोड्स सेगमेंट में अच्छा कर रही है. इसका चार्ट पैटर्न भी अच्छा दिख रहा है. इसका करंट लेवल 3333 के आसपास है. टारगेट प्राइस बड़ा रहेगा- 3855
3. Long Term- Gabriel India
यह एक ऑटो एंसिलियरी कंपनी है. ऑटो सेक्टर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है. कॉमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल दोनों ही स्ट्रीम अच्छा पुश देख रही हैं. अच्छी कंपनी है. शॉक ऑब्जर्वर बनाने वाली टॉप की 3 कंपनियों में आती है. इसका करंट लेवल 194 रुपये के आसपास दिख रहा है. इसपर लॉन्ग टर्म के लिए 230 रुपये के रिटर्न के लिए दांव लगाकर चल सकते हैं.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- EIL
Positional Term- TVS Srichakra
Long Term- Gabriel India@MotilalOswalLtd @hemangjani9 @AnilSinghvi_ #StocksToBuy
📺👉https://t.co/KkW7c5ekzZ pic.twitter.com/4RwIX1BaHA
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक ने चुने हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Dreamfolks Services
स्टॉक लोअर लेवल से टर्न ले रहा है. 400 का स्टॉपलॉस लेवल मेंटेन करना है. 10-15 ट्रेडिंग सेशन के लिए टारगेट है, लेकिन यह उससे कम वक्त में भी आ सकता है. इस ड्यूरेशन के लिए आपको 455/477 का टारगेट रखकर चलना है.
2. Positional Term- JK Paper
पोजीशनल टर्म के लिए जेके पेपर को चुना है. स्टॉक में बहुत अच्छा फॉर्मेशन बना है. पेपर सेक्टर आज बजिंग है. स्टॉक 441 के आसपास ट्रेड कर रहा है और यहां से आगे भागने के लिए तैयार है. थोड़ा लोअर लेवल पर मिलता है तो भी इसे एकुमुलेट करें. इसका ओवरऑल टारगेट 510 रुपये पर रहेगा. साथ ही कई छोटे टारगेट प्राइस रहेंगे- 460/475/490/510.
3. Long Term- Mazagaon Dock
मझगाव डॉक लोअर लेवल लेवल से घूम रहा है, चार्ट पर डीसेंट करेक्शन के बाद दोजी पैटर्न बना था. इसके बाद अच्छा मूव दिखा सकता है. शेयर का करंट लेवल 843 के आसपास है. तीन टारगेट होंगे- 910/930/1000.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Dreamfolks Services
Positional Term- JK Paper
Long Term- Mazagaon Dock@SimiBhaumik @AnilSinghvi_ #StocksToBuy
📺👉https://t.co/KkW7c5ekzZ pic.twitter.com/E88lO5o0YN
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:26 PM IST