इस PSU Bank में अनिल सिंघवी ने दी SELL की सलाह, बेचकर बनेगा पैसा; जानें ट्रिगर्स और स्टॉपलॉस?
PSU Bank Stock: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बैंक ऑफ बड़ौदा फ्यूचर में बिकवाली की सलाह दी है. मार्के गुरु ने 1-2 दिन और मीडियम आधार पर टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं. Q3 रिजल्ट कमजोर रहने की संभावना है.
PSU Bank Stock: शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली दर्ज की गई. निफ्टी 2.10 फीसदी यानी 460 अंकों की गिरावट के साथ 21572 अंकों पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 4.28 फीसदी और PSU Bank निफ्टी में 1.75 फीसदी की गिरावट रही. दिग्गज HDFC Bank के रिजल्ट से बाजार का मूड खराब हुआ है. इस माहौल में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बैंक ऑफ बड़ौदा फ्यूचर (Bank Of Baroda Future) में बिकवाली की सलाह दी है.
Bank Of Baroda Future Targets
बैंक ऑफ बड़ौदा का फ्यूचर (Bank Of Baroda Future) ढ़ाई फीसदी की गिरावट के साथ 225.50 रुपए पर बंद हुआ. 235 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 1-2 दिन के लिए टारगेट 223 और 220 रुपए का दिया गया है. मीडियम टारगेट 213 रुपए का दिया गया है. बता दें कि 31 जनवरी 2024 को बैंक Q3 रिजल्ट जारी करेगा.
✨Bank Of Baroda Fut में अनिल सिंघवी ने क्यों दी बिकवाली की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2024
जानिए क्या है ट्रिगर्स और स्टॉपलॉस?#KalKe2000 में @AnilSinghvi_ के साथ बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी...#StockMarket #trading #StocksToTrade pic.twitter.com/DYyugpozDW
क्यों बेचने की सलाह है?
मार्केट गुरु ने कहा कि HDFC Bank ने Q3 रिजल्ट जारी किया जिसमें सबसे बड़ी समस्या डिपॉजिट ग्रोथ को लेकर दिखी. यही वजह है कि शेयर में जबरदस्त बिकवाली आई और बाजार में प्रॉफिट बुकिंग हावी हो गया है. Q3 बिजनेस अपडेट्स में बैंक ऑफ बड़ौदा ने तिमाही आधार पर डिपॉडिट में निगेटिव ग्रोथ रिपोर्ट की है. यह एकमात्र सरकारी बैंक है जिसने निगेटिव ग्रोथ दर्ज किया है.
07:58 PM IST