मार्केट गुरु अनिल सिंघवी और ब्रोकरेज के फेवरेट Stock में लगा टॉप गियर, पहुंचा 52-वीक हाई के पास; जानें अगला Target
शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन है. मार्केट की उछाल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर ऑटो सेक्टर का है, जोकि मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के साथ ब्रोकरेज का फेवरेट है.
शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन है. मार्केट की उछाल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर ऑटो सेक्टर का है, जोकि मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के साथ ब्रोकरेज का फेवरेट है. इस शेयर का नाम अशोक लेलैंड है. इनवेस्टर्स डे के बाद शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. BSE पर शेयर 5 फीसदी की मजबूती के साथ 165 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज के मुताबिक शेयर मौजूदा लेवल से और भी तेजी दिखाने की क्षमता रखता है.
अशोक लेलैंड पर ब्रोकरेज की राय
Morgan Stanley on Ashok Leyland
Maintain Overweight
Target 178
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JP Morgan on Ashok Leyland
Maintain Overweight
Target 175
Nomura on Ashok Leyland
Maintain Buy
Target 187
CLSA on Ashok Leyland
Maintain Buy
Target 193
शेयर पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ द डे के तौर पर इस शेयर पर खरीदारी की राय दी. उन्होंने कहा कि वायदा बाजार में शेयर पर 155 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 162 और 164 रुपए का इंट्राडे टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि ऑटो कंपनी के मैनेजमेंट ने दमदार आउटलुक दिया है. कंपनी का फोकस कमर्शियल व्हीकल में मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस कर रही है. साथ ही आगे मार्जिन में सुधार संभव हैं. इसलिए शेयर में इंट्राडे में खरीदारी करने की सलाह है.
मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस
अशोक लेलैंड ने इनवेस्टर्स डे में M&HCV और LCV सेगमेंट में मार्केट शेयर और मजबूत करने की बात कही है. CLSA के मुताबिक FY25 तक 32.3%/11% मार्केट शेयर को बढ़ाकर 34.5%/12.1% करने का अनुमान है. पूर्वी भारत में LCV विस्तार और 0-2 टन सेगमेंट में एंट्री करेंगे. साथ ही FY24/FY25 में CV इंडस्ट्री में 10-11% की ग्रोथ का अनुमान भी है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्ट्स पर फोकस
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का फोकस वैकल्पिक ईंधन पॉवरट्रेंस पर है. इसमें स्विच मोबिलिटी के जरिए घरेलू और यूरोपियन मार्केट के लिए EV उत्पादन पर फोकस रहेगा. साथ ही अलग-अलग मार्केट में विस्तार पर भी फोकस है. इन मार्केट्स में SAARC रीजन, GCC और नार्थ अफ्रीका शामिल हैं.
मार्जिन को बढ़ने पर फोकस
- रॉ मैटेरियल/बिक्री घटाकर ग्रॉस मार्जिन बढ़ाने पर फोकस
- MID-TEEN EBITDA मार्जिन की गाइडेंस बरकरार
- FY23 में 8.1% से बढ़कर FY24/25 में 10.2%/10.3% होने का अनुमान: CLSA
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:15 AM IST