Wealth Creation Pick: अनिल सिंघवी को पंसद है ये क्वॉलिटी शेयर, खरीद लें; 1-3 साल में मिल सकता है 65% तक रिटर्न
Anil Singhvi Wealth Creation Pick: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी CDSL को अपना वेल्थ क्रिएशन पिक (Wealth Creation Pick) बनाया है. दमदार फंडामेंटल वाला यह शेयर लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकता है.
Anil Singhvi wealth creation pick
Anil Singhvi Wealth Creation Pick: शेयर बाजार गुरुवार (28 मार्च) को पॉजिटिव शुरुआत हुई. अच्छे ग्लोबल संकेतों से जोरदार खरीदारी है. सेंसेक्स 73200 और निफ्टी 22200 के पास कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग और IT सेक्टर में खरीदारी हो रही. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 526 अंक ऊपर 72,996 पर बंद हुआ था. घरेलू बाजार में रिकवरी के बीच लंबी अवधि में Wealth Creation का अच्छा मौका है.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी CDSL को अपना वेल्थ क्रिएशन पिक (Wealth Creation Pick) बनाया है. दमदार फंडामेंटल वाला यह शेयर लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकता है. बीते 1 साल में यह स्टॉक करीब 90 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है.
CDSL: क्या है अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, डीमैट खातों की संख्या में लगातार बढ़त है. साल दर साल 80 फीसदी डीमैट अकाउंट बढ़े हैं. CDSL के डीमैट खाते 10.5 करोड़ के आसपास पहुंच चुके हैं. Issuers Fees में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. इस साल शुरुआत के दो महीने में इस फीस में 10 फीसदी की ग्रोथ हो चुकी है. IPO मार्केट में मजबूती है. इस कैलेंडर ईयर में मेनबोर्ड पर 23 आईपीओ आ चुके हैं. प्राइवेट कंपनियों के लिए डीमैट जरूरी होना बड़ा ट्रिगर है. FIIs लगातार हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं, फिलहाल 18.25% हिस्सा है. करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी पिछली तिमाही में बढ़ी है. BSE इसका प्रोमोटर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी का कहना है, इस स्टॉक में कल एक बड़ी ब्लॉक डील हुई थी. जिसमें स्टैनचार्ट ने 7 फीसदी के आसपास अपना पूरा हिस्सा बेच दिया. ऐसे में नियर टर्म में बड़े निवेशकों की ओर से बिकवाली का दबाव खत्म हो गया है. अब सप्लाई का डर इसमें नहीं है.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी का ग्रोथ आउटलुक दमदार दिखाई दे रहा है. अगले 3 साल में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. बीते 5 साल में CDSL का मुनाफा 22 फीसदी और आय 24 फीसदी की दर से बढ़ा है. आने वाले 3 साल में 25 फीसदी की दर से आय और मुनाफा 27 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. 60-62 फीसदी की रेंज में मार्जिन मेन्टेन करेंगे. शेयर बहुत महंगा नहीं है. यहां से यह शेयर निवेश का एक अच्छा मौका दे रहा है.
CDSL: अनिल सिंघवी के टारगेट
अनिल सिंघवी का कहना है, इस शेयर को 1-3 साल के नजरिए से खरीदना है. हर 10 फीसदी की गिरावट पर इसमें SIP करें. इसे तीन टारगेट 2000, 2400, 2800 है. टॉप क्लास मैनेजमेंट है. टॉप क्लॉस पैरेंट कंपनी और टॉप क्लास परफॉर्मेंस है. भारतीय बाजारों में इक्विटी कल्चर का बढ़ता क्रेज है, ये उसका प्रॉक्सी प्ले है. 27 मार्च 2024 को शेयर 1686 के लेवल पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर करीब 65 फीसदी तक उछल सकता है.
CDSL: शेयर की परफॉर्मेंस
CDSL के स्टॉक में बीते एक साल में धुआंधार तेजी रही है. 1 साल में स्टॉक का रिटर्न 90 फीसदी के आसपास रहा है. 6 महीने में शेयर 27 फीसदी उछल चुका है. 1 महीने में शेयर में 12 फीसदी करेक्ट हो चुका है. इस साल अब तक 6 फीसदी की गिरावट है. CDSL का 52 वीक हाई 2,067 और लो 880.90 है. NSE पर कंपनी का मार्केट कैप 17,650 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
09:40 AM IST