1-3 साल में डबल हो सकता है ये अफोर्डेबल स्टॉक, Anil Singhvi ने कहा- खरीद लें, हर 10% गिरावट पर SIP करें
Anil Singhvi Wealth Creation Pick: अनिल सिंघवी ने एयरपोर्ट एंड एयरपोर्ट सर्विसेस देने वाली कंपनी GMR Airports Infra को अपना वेल्थ क्रिएशन पिक (Wealth Creation Pick) बनाया है. दमदार फंडामेंटल वाला यह शेयर लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकता है.
Anil Singhvi wealth creation pick
Anil Singhvi wealth creation pick
Anil Singhvi Wealth Creation Pick: ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (27 मार्च) को कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई. शुरुआती सेशन में सेंसेक्स 200 अंक उछल गया. निफ्टी भी 22100 के पास ट्रेड कर रहा है. बाजार को मेटल, बैंकिंग और रियल्टी समेत ऑटो सेक्टर से सपोर्ट मिल रहे. जबकि FMCG सेक्टर में बिकवाली है. बाजार में रिकवरी के बीच लंबी अवधि में Wealth Creation का अच्छा मौका है.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने एयरपोर्ट एंड एयरपोर्ट सर्विसेस देने वाली कंपनी GMR Airports Infra को अपना वेल्थ क्रिएशन पिक (Wealth Creation Pick) बनाया है. दमदार फंडामेंटल वाला यह शेयर लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकता है. बीते 1 साल में यह स्टॉक करीब 110 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है.
GMR Airports Infra: क्या है अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, वायदा कारोबार का यह शेयर है लेकिन आपको इसे कैश में खरीदना है. खरीदारी डिलिवरी के लिहाज से करनी है. इस स्टॉक को आप अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. इसका खुद का पोर्टफोलियो वर्ल्ड क्लास एसेट्स का है. इनके पास शानदार एसेट्स हैं. घरेलू एयरपोर्ट्स में कंपनी के पास दिल्ली, हैदराबाद और गोवा के एयरपोर्ट्स हैं. इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स में देखेंगे तो Medan (इंडोनेशिया), Crete (ग्रीस), Cebu (फिलीपींस) एयरपोर्ट्स इनके पास हैं.
GMR Airports: मार्केट गुरु को क्यों हैं पसंद
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट पर आवागमन पीक लेवल पर है. इसका बड़ा फायदा कंपनी को होगा. दिल्ली, हैदराबाद दोनों एयरपोर्ट के विस्तार FY24 में पूरे होने की उम्मीद है. Mopa (Goa) के नए एयरपोर्ट का एक्सपेंशन FY25 में पूरा होने की उम्मीद है. इनसे आगे की ग्रोथ आएगी. कंपनी एक नया एयरपोर्ट बना रही है. यहां करीब 4000-5000 करोड़ का निवेश है. इस चौथे एयरपोर्ट Bhogapuram (Vizag) के फाइनेंस को भी मंजूरी मिल चुकी है.
इसके अलावा कंपनी का पूरा फोकस कर्ज कम करने पर है. धीरे-धीरे इस दिशा में कंपनी काम कर रही है. देश-दुनिया में कंपनी कैपेक्स लाइट मॉडल पर जा रही है. भारत के साथ साउथ एशिया, साउथ ईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट से भी मौके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट FY25 से मुनाफे में आने की उम्मीद है. FY24 में 8500 करोड़ आय की उम्मीद है. मार्जिन 32% संभव है. नेट लेवल पर 400-450 करोड़ का नुकसान रह सकता है. पिछले साल के 850 करोड़ के मुकाबले आधा रहना चाहिए. अगले साल से कंपनी मुनाफे में आ सकती है. ऑपरेटिंग लेवल पर प्रॉफिटेबल है. नेट लेवल पर प्रॉफिटेबल होने की उम्मीद कर सकते हैं.
GMR Airports Infra: अनिल सिंघवी के टारगेट
अनिल सिंघवी का कहना है, निवेश के लिहाज से यह छोटी प्राइस 75-80 रुपये का शेयर है. हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करें. पोर्टफोलियो में लेकर बैठ जाएं. 100 रुपये का छोटा टारगेट है. इसके बाद 125 और 150 रुपये के दो बड़े टारगेट हैं. कुल 3 टारगेट के लिए 1-3 साल का नजरिया लेकर इस शेयर में निवेश करें. स्टॉक करंट लेवल से डबल हो सकता है.
GMR Airports Infra: शेयर की परफॉर्मेंस
GMR Airports Infra: के स्टॉक में बीते एक साल में धुआंधार तेजी रही है. 1 साल में स्टॉक का रिटर्न 110 फीसदी के आसपास रहा है. 6 महीने में शेयर 37 फीसदी उछल चुका है. तीन महीने में शेयर में 10 फीसदी की बढ़त है. इस साल अब तक सपाट है. GMR Airports का 52 वीक हाई 94.30 और लो 37.25 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 48,746 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
09:51 AM IST