₹110 पर जाएगा Ola Electric Stock का भाव! अनिल सिंघवी बुलिश
Stocks to BUY: Ola Electric में खरीदारी की राय है. स्टॉक में कल 20% का अपर सर्किट हुआ था. इसमें Buy on Dips की स्ट्रैटेजी बनाकर चलें. अब इस स्टॉक में मीडियम टर्म के नजरिए से 100-110 का टारगेट प्राइस लेकर चलने की सलाह है.
Stocks to BUY: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Ola Electric के शेयरों में एक बार फिर से जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है. शेयर में बुधवार को 20 पर्सेंट का अपर सर्किट हुआ था. अनिल सिंघवी की इसपर बुलिश राय बन रही है. उन्होंने कल इसे Stock of the Day के तौर पर चुना था और इसमें टारगेट हिट हुआ था और अब इसपर इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी आ रही है.
Buy Ola Electric:
Ola Electric में खरीदारी की राय है. स्टॉक में कल 20% का अपर सर्किट हुआ था. इसमें Buy on Dips की स्ट्रैटेजी बनाकर चलें. अब इस स्टॉक में मीडियम टर्म के नजरिए से 100-110 का टारगेट प्राइस लेकर चलने की सलाह है.
बता दें कि कंपनी ने ‘गिग' सीरीज के स्कूटर पेश करते हुए कॉमर्शियल सेगमेंट में कदम रखने की घोषणा की है. इसके बाद बुधवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 19.99 प्रतिशत उछलकर 88.16 रुपये पर बंद हुआ था. जो इसकी अपर सर्किट लिमिट है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनएसई में कंपनी का शेयर 19.99 प्रतिशत बढ़कर 88.10 रुपये पर पहुंच गया, जो दिन के लिए हाईएस्ट ट्रेड की लिमिट है (ऊपरी सर्किट सीमा) है.
क्या है Ola की नई Gig Series?
ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को वाणिज्यिक खंड में प्रवेश की घोषणा की और 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ स्कूटरों की ‘गिग’ शृंखला पेश की. इस शृंखला का लक्ष्य ‘गिग’ (खान-पान व अन्य वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले) श्रमिक हैं.
कंपनी ने शहरी यात्रियों के लिए निजी उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 जेड भी पेश किया है, जिसकी कीमत 59,999 रुपये है. ‘गिग’ शृंखला को दो संस्करण - ‘गिग’ और ‘गिग+’ के माध्यम से छोटी और लंबी यात्राओं में शामिल गिग श्रमिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इनकी शुरुआती कीमतें क्रमशः 39,999 रुपये और 49,999 रुपये (शोरूम) हैं. ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि यह शृंखला व्यापारिक (बी2बी) खरीद और किराये के लिए उपलब्ध होगी.
‘गिग’ को छोटी यात्रा करने वाले ‘गिग’ कर्मचारियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह एक बार चार्ज करने पर 112 किलोमीटर तक दौड़ सकता है और इसकी अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.
09:38 AM IST