OLA को पछाड़कर ये EV कंपनी बनी नंबर-1, दिसंबर में बेचे रिकॉर्ड स्कूटर; जानें हर कंपनी का मार्केट शेयर
दिसंबर महीने में ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़कर बजाज ऑटो देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी बन गई है. बजाज ऑटो ने दिसंबर 2024 में दमदार सेल्स आंकड़ें पेश किए और ये कंपनी बिक्री के मामल में नंबर-1 कंपनी बन गई है.
इलेक्ट्रिक टू व्हीकल कैटेगरी में लंबे समय तक 'बादशाह' बनी रही ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) के दिन अब शायद लद चुके हैं. किसी जमाने में ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 50 फीसदी के आसपास हुआ करता था लेकिन अब ये मार्केट शेयर घटकर 20 फीसदी से कम हो गया है. दिसंबर के लिए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सेल्स कैसी रही, इसे लेकर Vahan Portal की रिपोर्ट आ गई है. Vahan Portal के मुताबिक, दिसंबर महीने में ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़कर बजाज ऑटो देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी बन गई है. बजाज ऑटो ने दिसंबर 2024 में दमदार सेल्स आंकड़ें पेश किए और ये कंपनी बिक्री के मामल में नंबर-1 कंपनी बन गई है.
OLA का घटा मार्केट शेयर
वाहन पोर्टल के मुताबिक, दिसंबर में बजाज ऑटो ने ओला इलेक्ट्रिक से भी ज्यादा की सेल्स दर्ज की है. नए साल के अवसर पर ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को इटका लगा है. दोपहिया ईवी सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़कर बजाज ऑटो नंबर 1 कंपनी बन गई है. वाहन पोर्टल के डेटा के मुताबिक, बजाज ऑटो का दोपहिया ईवी सेगमेंट में दिसंबर 2024 में मार्केट शेयर 3 प्रतिशत बढ़कर 25 प्रतिशत हो गया है, जो कि नवंबर में 22 प्रतिशत था.
वहीं, ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर दिसंबर में मासिक आधार पर 5 प्रतिशत घटकर 19 प्रतिशत हो गया है. जबकि ये नवंबर में 25 फीसदी था. टू व्हीलर ईवी सेगमेंट में बजाज के साथ एथर एनर्जी का मार्केट शेयर भी बढ़ा है. दिसंबर में एथर एनर्जी का मार्केट शेयर 3 फीसदी बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया है, जबकि ये नवंबर में 11 प्रतिशत था.
TVS, Hero की कैसी रही सेल्स ?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीते महीने टीवीएस ऑटो के मार्केट शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह 23 प्रतिशत पर बरकरार रहा है. हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर दिसंबर में 5 प्रतिशत गिरकर एक प्रतिशत हो गया है, जो कि नवंबर 6 प्रतिशत था. दोपहिया ईवी वाहन सेगमेंट में कंपनियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा रहा है. 31 मार्च, 2024 से सब्सिडी कम होने के बाद कीमतें कंपनियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गई है. बजाज और टीवीएस जैसी कंपनियों अपने ईवी स्कूटर्स के सस्ते वर्जन लॉन्च कर रही हैं.
ओला इलेक्ट्रिक ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए नए लॉन्च भी किए हैं, जिनकी कीमत कम रखी गई है. कंपनी ने हाल ही में एस1 स्कूटर का स्वैपेबल बैटरी वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत बेहद आकर्षक है और इसकी कीमत 59,999 रुपये है.
कस्टमर्स के लिए ये काम कर रही कंपनियां
ओला इलेक्ट्रिक ने 25 दिसंबर, 2024 तक अपने स्टोर की संख्या 800 से बढ़ाकर 4,000 कर दी है. कंपनी की योजना अप्रैल 2025 से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अपनी बैटरी इस्तेमाल करनी की है. वहीं, बजाज ऑटो के नए प्लेटफॉर्म में न केवल नवीनतम सुविधाएं शामिल हैं, बल्कि कंपनी ने दावा किया है कि इससे 45 प्रतिशत की बचत होगी, जिससे मार्जिन में वृद्धि होगी.
टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आई-क्यूब के लिए टचपॉइंट भी लगातार बढ़ा रहा है. 250 ईवी आउटलेट के अलावा, कंपनी ने अपने टचप्वाइंट को लगभग 4000 स्टोर तक बढ़ा दिया है. एथर एनर्जी भी उत्तर भारत में टचप्वाइंट बढ़ा रही है और गुजरात एवं महाराष्ट्र जैसे मजबूत ईवी बाजारों में मांग देखी जा रही है.
05:44 PM IST