PM Modi ने 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025' का किया उद्घाटन, कहा- समृद्ध गांव से पूरा होगा विकसित भारत का संकल्प
Grameen Bharat Mahotsav 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को सुबह दिल्ली के भारत मंडपम में 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025' का उद्घाटन किया.
Grameen Bharat Mahotsav 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को सुबह दिल्ली के भारत मंडपम में 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025' का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. इस साल ग्रामीण महोत्सव कि थीम "गांव बढ़े तो देश बढ़े" रखी गई है. जिसमें विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के लिए ग्रामीण इलाकों को सुदृढ़ और सक्षम बनाने पर जोर दिया गया है. यह कार्यक्रम 4 से 9 जनवरी तक दिल्ली के भारत मंडपम में चलेगा. इस कार्यक्रम में ग्रामीण भारत के सांस्कृतिक और आर्थिक विरासत को शोकेस किया जाएगा. ग्रामीण भारत में उद्यमिता और रोजगार पैदा करना महोत्सव का मकसद है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए ये महोत्सव 4 (शनिवार) से 9 जनवरी तक चलेगा. इसका विषय 'विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण' और आदर्श वाक्य 'गांव बढ़े, तो देश बढ़े' है.
क्या है ग्रामीण भारत महोत्सव उद्देश्य?
महोत्सव का उद्देश्य विभिन्न चर्चाओं, कार्यशालाओं और दक्षता के माध्यम से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाना और ग्रामीण समुदायों में इनोवेशन को बढ़ावा देना है. इसके उद्देश्यों में वित्तीय समावेशन पर ध्यान देने और टिकाऊ कृषि विधियों को अपनाकर उत्तर-पूर्व भारत पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के साथ ग्रामीण आबादी के बीच आर्थिक स्थिरता और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देना शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, "हमारे गांव जितने समृद्ध होंगे, विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उनकी भूमिका उतनी बढ़ेगी. इसी कड़ी में आज सुबह करीब 11 बजे दिल्ली में ग्रामीण भारत महोत्सव के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा. यह आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है."
हमारे गांव जितने समृद्ध होंगे, विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उनकी भूमिका उतनी बढ़ेगी। इसी कड़ी में आज सुबह करीब 11 बजे दिल्ली में ग्रामीण भारत महोत्सव के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा। यह आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है।https://t.co/3DD0rV2n0s
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2025
ग्रामीण महिलाएं बनेंगी सशक्त
महोत्सव का एक महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना; सहयोगात्मक और सामूहिक ग्रामीण परिवर्तन के लिए योजना बनाने के लिए सरकारी अधिकारियों, विचारकों, ग्रामीण उद्यमियों, कारीगरों और विविध क्षेत्रों के हितधारकों को एक साथ लाने; ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और नवीन विधियों का लाभ उठाने के बारे में चर्चा को प्रोत्साहित करना; और जीवंत प्रदर्शनों तथा प्रदर्शनियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना होगा.
बता दें कि पीएम मोदी ने बीते शुक्रवार को दिल्ली के अशोकनगर स्थित रामलीला मैदान में जहां झुग्गी, वहीं मकान योजना के अंतर्गत दिल्ली के रहने वालों को फ्लैट की चाबी सौंपी थी. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बात भी की थी.
11:46 AM IST