आ गई हाड़ कंपाने वाली सर्दी! 33 फ्लाइट्स कैंसिल, 150 हुईं लेट, लो विजिबिलिटी से सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां
Delhi Weather update: देश की राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार तड़के से ही घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 33 फ्लाइट्स अभी तक कैंसिल हो चुकी हैं.
Delhi Weather update: देश की राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार तड़के से ही घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी बहुत कम होने के कारण रोड पर वाहनों की रफ्तार थम गई है और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर फ्लाइट संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कोहरे के चलते अभी तक दिल्ली आने और यहां से लगभग 150 फ्लाइट्स देरी से उड़ रही हैं और 33 विमानें कैंसिल हो चुकी हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवायजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेक ऑफ जारी रहने के बावजूद, कैट-3 मानकों का पालन न करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान संबंधी अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है."
इससे पहले X पर एक पोस्ट में कहा था, "दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ानों की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है."
इंडिगो ने भी कही ये बात
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं, इंडिगो ने रात 1.05 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "दृश्यता (विजिबिलिटी) कम होने से दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान फिलहाल रोक दिए गए हैं."
क्या है दिल्ली में मौसम का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि, कोहरे का कहर जारी रहेगा. आने वाले दिनों में दिल्ली में सर्दी और बढ़ सकती है तथा बारिश हल्की बारिश की भी आशंका है. जनवरी में भयंकर शीतलहर चलने का अनुमान है.
ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में ठंड और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके चलते कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 2 दिन भारी ठंड का अलर्ट
IMD के मुताबिक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2 दिन तक शीत दिवस और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में 3 और 4 जनवरी को देर रात/सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना पहले ही जताई गई थी. वहीं उत्तर प्रदेश में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. विजिबिलिटी भी काफी कम है. कई जगहों पर विजिबिलिटी घटकर 50-100 मीटर रह गई है. यूपी में अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी कर दी गई थी.
राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में भी विजिबिलिटी महज 10 मीटर रही. 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है. यहां वायु प्रदूषण का स्तर भी बेहद खराब रिकॉर्ड किया गया. एक्यूआई 300 पार पहुंच गया है.
वहीं, दिल्ली एनसीआर में ठंड के कारण लोग संभल कर निकल रहे हैं. सड़क पर वाहन रेंगते देखे जा सकते हैं. इसका असर हवाई और रेल सेवा पर भी पड़ा है. घने कोहरे की वजह से आईजीआई पर फ्लाइट्स परिचालन प्रभावित हुआ है. आवाजाही और प्रस्थान रोक दिया गया.
10:03 AM IST