ठंड और कोहरे की चपेट में दिल्ली, IMD ने दी ये चेतावनी, एयरलाइंस ने पैसेंजर्स के लिए जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों को ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश होगी और उसके बाद जबरदस्त ठंड और कोहरा पड़ेगा. वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने भी पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है.
इन दिनों दिल्ली और उत्तर भारत के तमाम इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. पूरा दिल्ली-एनसीआर शीतलहर के प्रभाव से जूझ रहा है. सर्दी के चलते सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है. कड़कड़ाती ठंड में लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. लोग घरों में बगैर हीटर और ब्लोअर के नहीं रह पा रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों को ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश होगी और उसके बाद जबरदस्त ठंड और कोहरा पड़ेगा. वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने भी पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है.
एयरलाइंस ने पैसेंजर्स से क्या कहा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता में काफी कमी देखी जा रही है, जिससे उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित हो रहा है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें.’ इसके साथ ही एयरलाइंस ने फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के लिए एक लिंक भी शेयर किया है. आप इस लिंक http://bit.ly/3ZWAQXd के जरिए स्टेटस देख सकते हैं.
#6ETravelAdvisory: #Delhi is currently experiencing significantly reduced visibility due to fog, impacting flight schedules. Customers are advised to check their flight status before heading to the airport https://t.co/IEBbuCsa3e and allow extra time for travel, (1/2)
— IndiGo (@IndiGo6E) January 2, 2025
क्या है मौसम विभाग की चेतावनी
IMD की मानें तो अभी दिल्ली-एनसीआर में लोगों को ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. 6 जनवरी को पाकिस्तान और अफगानिस्तान से एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा रहा है, जिसके चलते दिल्ली में 6 जनवरी को बारिश होने का अनुमान है. 6 जनवरी को बारिश होने के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. आसमान में घना कोहरा होगा और तापमान में तेजी से गिरावट होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज की बात करें तो आईएमडी ने गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. इस बीच अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
09:09 AM IST