कमजोर बाजार में भी कमाई कराएंगे ये 2 Stocks, इंट्राडे में खरीदें; लेकिन बेच दें ये FMCG शेयर
Stocks to BUY: आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ऐसे 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. वहीं, 1 FMCG Stock है, जहां आपको बिकवाली करनी है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार निफ्टी की वीकली एक्सपायरी बाजार में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं. ग्लोबल ट्रिगर्स और FIIs की और तगड़ी बिकवाली पर निवेशकों-ट्रेडर्स की नजर रहेगी. लेकिन बाजार की कमजोरी के बीच भी आपको दमदार स्टॉक्स में कमाई का मौका मिलेगा. ट्रिगर्स के चलते आज कुछ शेयरों पर BUY की राय आ रही है, तो कुछ पर SELL की राय बन रही है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ऐसे 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. वहीं, 1 FMCG Stock है, जहां आपको बिकवाली करनी है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Buy Balrampur Chini Futures:
Balrampur Chini के फ्यूचर्स में खरीदारी करके चलनी है. स्टॉपलॉस 670 पर रखना है और टारगेट प्राइस 690, 700, 710 का रहेगा. स्टॉक आज F&O Ban से बाहर आया है. शुगर स्टॉक्स में इन दिनों अच्छी तेजी देखी गई है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बायो-प्लास्टिक पॉलिसी की घोषणा सेक्टर के लिए अच्छी खबर है.
Buy JSPL Futures:
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
JSPL Futures में खरीदारी करनी है. स्टॉपलॉस 1020 पर रखना है और टारगेट प्राइस 1054, 1066, 1080 का रहेगा. मेटल्स ने एक बार फिर से जबरदस्त बाउंस बैक किया है. मेटल स्टॉक्स पर बुलिश राय बन रही है. यहां आपको BUY on DIPS की स्ट्रैटेजी बनाकर चलनी है.
Sell Dabur Futures:
Dabur Ltd के फ्यूचर्स में बिकवाली करके चलने की राय है. स्टॉपलॉस 631 पर रखना है. टारगेट प्राइस 610, 592 का रहेगा. कंपनी ने बहुत ही कमजोर तिमाही बिजनेस अपडेट दिए हैं. डाबर की Q2FY25 की कंसो आय में मिड-सिंगल डिजिट की गिरावट आई है. Q2 में मिड से हाई टीन में ऑपरेटिंग मार्जिन में दबाव दिखा है. करीबन 15% से EBITDA में कमज़ोरी आ सकती है. बिक्री पर असर से मुनाफे पर असर होगा.
09:11 AM IST