बाजार की तेजी में कहां होगी कमाई, अनिल सिंघवी ने खरीदारी-बिकवाली के लिए चुनें 3 स्टॉक्स
Anil Singhvi Stocks of the Day: मंगलवार को बाजार में अच्छे-खासे एक्शन की संभावना के बीच अनिल सिंघवी बता रहे हैं कि चौथी तिमाही वाले नतीजों के बीच किन शेयरों को बेचने का समय है और कहां खरीदारी करनी है. साथ ही जान लीजिए स्टॉपलॉस और टारगेट क्या रखना है.
anil singhvi stocks of the day: चौथी तिमाही के नतीजों का बाजार में असर दिखना जारी है. स्टॉक स्पीसिफिक एक्शन के बीच किन शेयरों में नतीजों के बाद बिकवाली करनी है और कहां खरीदारी करनी है, ये जानना बहुत जरूरी है. मंगलवार को बाजार में अच्छे-खासे एक्शन की संभावना के बीच अनिल सिंघवी बता रहे हैं कि चौथी तिमाही वाले नतीजों के बीच किन शेयरों को बेचने का समय है और कहां खरीदारी करनी है. साथ ही जान लीजिए स्टॉपलॉस और टारगेट क्या रखना है.
1. Sell Tata Chemicals Futures
टाटा ग्रुप की इस कंपनी के नतीजे बहुत खराब हैं. लगभग सभी पैरामीटर्स पर नंबर कमजोर आए हैं. कंपनी के मार्जिन में भी 22 फीसदी की गिरावट आई है और यह 12.7% पर आ गया है. मैनेजमेंट ने भी कॉशस आउटलुक दिया है. स्टॉपलॉस 1120 पर रखना है और टारगेट 1070, 1055 पर रखना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Sell Birlasoft Futures
कंपनी के नतीजे अनुमान से थोड़े कमजोर रहे हैं. जितने अच्छे नंबरों की उम्मीद थी, वैसे नहीं रहे नंबर. Nomura ने भी इसपर अपना टारगेट घटा दिया है. अपने 950 के टारगेट को घटाकर 850 कर दिया है. आपको इसमें स्टॉपलॉस 689 और टारगेट प्राइस 669 और 662 पर रखना है.
3. Buy Canfin Homes Futures
अब ये खरीदारी वाला स्टॉक है. अनुमान के मुताबिक ही नतीजे आए हैं. असेट क्वालिटी स्थिर है. NIMs बेहतर हुआ है. स्टॉक में थोड़ी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकता है. इसमें आपको स्टॉपलॉस 735 रखना है और टारगेट प्राइस 760 और 770 पर रहेगा.
08:50 AM IST