मिडकैप स्टॉक्स में बनेगा तगड़ा मुनाफा! एक्सपर्ट ने 3 दमदार स्टॉक्स पर दी खरीदारी की सलाह, जानें TGT-SL
Midcap Stocks to Buy: कमाई का सुनहरा मौका कमजोर बाजार में बनता है. क्योंकि दमदार क्वालिटी वाले शेयर सस्ते भाव पर मिलते हैं. बाजार के उतार-चढ़ाव में दमदार पिक खरीदने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर के 3 शेयरों पर बुलिश राय दी है.
Midcap Stocks to Buy: कमाई का सुनहरा मौका कमजोर बाजार में बनता है. क्योंकि दमदार क्वालिटी वाले शेयर सस्ते भाव पर मिलते हैं. बाजार के उतार-चढ़ाव में दमदार पिक खरीदने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर के 3 शेयरों पर बुलिश राय दी है. आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने खरीदारी के लिए BSE Ltd, KRBL Ltd और Vadilal Ind के चुना है.
KRBL Ltd
मेहुल कोठारी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए KRBL Ltd में खरीदारी करें. शेयर 425 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर 370 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें. शेयर के लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 510 रुपए का है. उन्होंने कहा कि शेयर मौजूदा लेवल से अच्छा मोमेंटम दिखाने के लिए तैयार है.
Vadilal Ind
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Vadilal Industries का शेयर पिक किया है. शेयर में अच्छी रैली के बाद पुलबैक देखने को मिल रहा है. ऐसे में खरीदारी का मौका बन रहा है. शेयर में 2350 के पास मल्टीपल सपोर्ट है. इसलिए 2350 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर पर पोजीशनल टारगेट 2950 रुपए का टारगेट है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 26, 2023
पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- BSE Ltd
Positional Term- Vadilal Industries
Long Term- KRBL Ltd@AnilSinghvi_ @MehulKothari3 #StockToBuy pic.twitter.com/7zQxbajfCL
BSE Ltd
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मेहुल कोठारी ने शॉर्ट टर्म के लिए BSE Ltd में खरीदारी की राय दी है. शेयर 1250 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर में रिवर्सल है. इसलिए खरीदारी का मौका बन रहा है. शेयर शॉर्ट टर्म के मूविंग एवरेज का सपोर्ट लेकर घूमा है. रिस्क रिवॉर्ड भी दमदार है. शेयर को 1450 रुपए के टारगेट के लिए खरीदें. इसके लिए 1150 रुपए का स्टॉपलॉस रखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:19 PM IST