Midcaps बना रहा रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, एक्सपर्ट ने चुनें 3 Quality Stocks; टारगेट समेत पूरी डीटेल
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स 50 हजार के पार ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट ने इस कैटिगरी से दमदार स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स में बुल रन जारी है. 21 मार्च से मिडकैप इंडेक्स में जो तेजी का सिलसिला शुरू हुआ वह लगातार जारी है. इंडेक्स 50 हजार के पार पहुंच चुका है. इतनी लंबी और जोरदार रैली के बाद जरूरी है कि निवेशकों को क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने 3 बेहतरीन मिडकैप्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनमें निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
EID Parry Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए शुगर स्टॉक EID Parry को चुना है. यह शेयर 628 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक्सर्ट ने 690 रुपए का टारगेट दिया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 663 रुपए और ऑल टाइम हाई 670 रुपए का है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी, दो हफ्ते में 15 फीसदी, इस साल अब तक 12 फीसदी और एक साल में 28 फीसदी का रिटर्न दिया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 10, 2024
Short Term- Gufic BioSciences
Positional Term- Stylam Industries
Long Term- EID-Parry (India) Ltd#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_@SandeepKrJainTS pic.twitter.com/ubHgQHaO2x
Stylam Industries Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Stylam Industries है. यह शेयर 1706 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 1970 रुपए और लो 1033 रुपए है. लैमिनेट बनाने वाली कंपनी को रियल एस्टेट में तेजी का का फायदा मिलता है. 1850 रुपए का पहला और 2000 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. एक हफ्ते में शेयर में 3 फीसदी, दो हफ्ते में 9 फीसदी और एक महीने में 11 फीसदी का उछाल आया है.
Gufic BioSciences Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद फार्मा सेक्टर की कंपनी Gufic BioSciences है. यह शेयर 311 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 365 रुपए और लो 188 रुपए है. API की कीमत में गिरावट इस सेक्टर के लिए अच्छा है. 330 और 335 रुपए का टारगेट दिया गया है. 305 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस हफ्ते शेयर फ्लैट रहा. दो हफ्ते में 8 फीसदी और एक महीने में 3 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:15 PM IST