खरीदारी और बिकवाली के लिए 3 स्टॉक्स, अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए चुना, नोट कर लें टारगेट - स्टॉपलॉस
मार्केट की तेजी में चुनिंदा शेयरों में कमाई का मौका भी है. इसलिए उन्होंने खरीदारी के लिए 2 शेयर और बिकवाली के लिए 1 शेयर पिक किया है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में बजट से पहले जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि फरवरी सीरीज का पहला दिन अच्छा रहेगा, क्योंकि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. मार्केट की तेजी में चुनिंदा शेयरों में कमाई का मौका भी है. इसलिए उन्होंने खरीदारी के लिए 2 शेयर और बिकवाली के लिए 1 शेयर पिक किया है.
कमजोर नतीजों का दिखेगा असर
अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में Syngene का शेयर बेचें. शेयर को 697 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर 660 और 650 रुपए तक फिसल सकता है. नतीजों के चलते शेयर फोकस में है, पिछले हफ्ते गुरुवार को आए Q3 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. साथ ही गाइडेंस भी बेहद कमजोर रहे. इसका असर शेयर पर देखने को मिल सकता है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 29, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Zen Technologies में खरीदारी और Syngene International में बिकवाली की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket #BudgetOnZee #Budget2024 pic.twitter.com/EkRprxQ8iY
डिफेंस शेयर में करें खरीदारी
मार्केट गुरु ने डिफेंस सेक्टर का शेयर Zen Tech भी पिक किया है. शेयर पर 712 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर पर 740, 750 और 765 रुपए का अपसाइड टारगेट है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में सभी पैरामीटर पर दमदार नतीजे जारी किए हैं. इस दौरान मार्जिन 32% से सुधरकर 43% पर पहुंच गया है.
सीमेंट स्टॉक बनाएगा पैसा
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
अनिल सिंघवी ने सीमेंट सेक्टर से Mangalam Cement को खरीदारी के लिए चुना है. शेयर पर 655 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर को 685, 700 और 715 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की राय दी है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दमदार रहा. मार्जिन 5% से बढ़कर 13% पर पहुंच गया है.
09:05 AM IST