अनिल सिंघवी ने Tata Motors समेत इन 2 शेयरों पर दी Buy की सलाह, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. इस तेजी वाले सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर नतीजों और खबरों के दम पर उछाल दिखा सकते हैं.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते तेजी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. इस तेजी वाले सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर नतीजों और खबरों के दम पर उछाल दिखा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए 3 शेयरों को पिक किया है, जिसमें टाटा मोटर्स का शेयर भी शामिल है.
दमदार नतीजे से फर्राटा होगा टाटा मोटर्स
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार से Tata Motors Fut को खरीदारी के लिए चुना है. शेयर को 870 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर पर 930, 970 और 1000 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप की कंपनी ने दिसंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. आउटलुक भी बेहद दमदार हैं. साथ ही कर्ज में भारी गिरावट देखने को मिली. इसके चलते शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है.
इन 2 स्टॉक्स में करें खरीदारी
मार्केट गुरु ने टाटा मोटर्स के साथ 2 अन्य शेयरों में भी खरीदारी की राय दी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट से India Glycols को खरीदें. शेयर पर 920 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर पर 965 और 982 रुपए का अपसाइड टारगेट है. इसके साथ Delhivery का शेयर भी खरीदने की राय है. शेयर पर 463 स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 484 और 492 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.
09:07 AM IST