दमदार नतीजों और खबरों के दम पर एक्शन दिखाएंगे ये शेयर, इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए तैयार कर लें स्टॉक्स की लिस्ट
आज घरेलू बाजारों के भी अच्छी तेजी के साथ खुलने की संभावना है. इस बीच आज चौथी तिमाही के नतीजों, बल्क डील, बिजनेस अपडेट, IPO या फिर खबरों के चलते कुछ स्टॉक फोकस में रहेंगे. चलिए देख लेते हैं लिस्ट
आज बुधवार को शेयर बाजारों के लिए पॉजिटिव ग्लोबल संकेत मिल रहे हैं. इस हफ्ते बाजार में मजबूती दिखाई दे रही है. इसी क्रम में Gift Nifty सुबह हरे निशान में ट्रेड करता हुआ दिखा. वहीं अमेरिकी वायदा बाजारों से भी अच्छे क्यूज़ मिल रहे हैं. एशियाई बाजारों में भी KOSPI और Nikkei बढ़त पर रहे. ऐसे में आज घरेलू बाजारों के भी अच्छी तेजी के साथ खुलने की संभावना है. इस बीच आज चौथी तिमाही के नतीजों, बल्क डील, बिजनेस अपडेट, IPO या फिर खबरों के चलते कुछ स्टॉक फोकस में रहेंगे. चलिए देख लेते हैं लिस्ट.
Results:
Nifty: LTI Mindtree, Hindustan Unilever, Axis Bank
F&O: Dalmia Bharat, Syngene International, Oracle Financial Services Software, AU Small Finance, Indian Hotels
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bajaj Finance/ Bajaj Finserv Board Meet - Bajaj Housing Finance की लिस्टिंग पर विचार
DCB Bank- बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ डिविडेंड और फंड जुटाने पर विचार
IPO Update:
JNK India – Day 1 Update (Day 2 today)
Total: 0.49X
QIB: 0.67X
NII: 0.25X
Retail: 0.48X
खबरों वाले शेयर:
Brokerage Stocks in Focus
Nifty Next 50 के F&O कॉन्ट्रैक्ट में ट्रेडिंग पर 31st अक्टूबर 2024 तक कोई ट्रांसक्शन चार्ज नहीं लगेगा
active participants को बढ़ाने के लिए एक्सचेंज ने कदम उठाया
Nifty Next 50 के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में आज से ट्रेडिंग शुरू होगी
Reliance Industries / Dixon Tech / Mirc Elec in focus ( ET)
कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम एप्लायंसेज बाजार में रिलायंस लेगा एंट्री
Wyzr नाम से नया ब्रांड लांच करने की है तैयारी
शुरुआत में Dixon और Mirc इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ प्रोडक्शन करार कर सकती है कंपनी
आगे खुद के प्लांट लगाएगी रिलायंस
3. Dr.Reddy's Laboratories
कंपनी Sapropterin Dihydrochloride पाउडर के 6 लॉट को रीकॉल करेगी
Sapropterin Dihydrochloride ओरल सॉल्यूशन 100 mg को देशभर से रिकॉल करेगी
Sub-potency में कमी के चलते voluntary रिकॉल का फैसला
यह कुछ पैकेट्स में पाउडर के मूल रंग में बदलाव के चलते हुआ
ग्राहकों की शिकायत पर परीक्षण के दौरान खामी दिखी
4. Power Grid Corporation of India
कंपनी ने NHPTL में हिस्सेदारी बढ़ाई
कंपनी NTPC, NHPC, DVC और CPRI से मिलाकर 30% हिस्सेदारी लेगी
इससे power grid की हिस्सेदारी NHPTL में 20% से बढ़कर 50% होगी
Power grid हर एक कंपनी से 7.5% हिस्सा लेगी
NHPTL: NTPC, NHPC, Powergrid, DVC & CPRI के बीच जॉइंट वेंचर
इस खरीद के बाद चारो कंपनियों की हिस्सेदारी 20% से घटकर 12.5% हो जाएगी
कंपनियों ने JV अग्रीमेंट को amend करने के लिए supplementary JV एग्रीमेंट किया
15 सितम्बर, 2022 को NHPTL के रिवाइवल प्लान के लिए पावर मंत्रालय के साथ सहमति हुई थी
NHPTL: National High Power Test Laboratory Pvt Ltd
DVC: Damodar Vally Corporation
CPRI: Central Power Research Institute
5. Lupin
औरंगाबाद मैन्यूफ़ैक्चरिंग प्लांट को US FDA से EIR मिला
जांच के बाद प्लांट को VAI स्टेटस जारी
6 से 15 मार्च के बीच हुई थी जांच
EIR: Establishment Inspection Report
VAI: Voluntary Action Indicated
6. Gokaldas Exports (CMP: 806.6)
QIBs को 77.42 लाख शेयर जारी करने को मंजूरी
QIP का इश्यू प्राइस Rs 775/शेयर तय
फ्लोर प्राइस Rs 789.99/शेयर से 1.90% छूट
23 अप्रैल को फण्ड समिति द्वारा बैठक में मंजूरी मिली
Note: QIP 18-23 अप्रैल के बीच खुला था
इश्यू के जरिए 600 करोड़ तक जुटाने की योजना थी
6. Puravankara
कंपनी पाली हिल (मुंबई) रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए preferred डेवलपर बनी
रेजिडेंशियल हाउसिंग सोसाइटी की रिडेवलपमेंट के लिए चुना
प्रोजेक्ट में 4.10 लाख sqft कारपेट एरिया डेवपल होंगे
जिसमे से 2.15 लाख sqft एरिया बिक्री योग्य होंगे
रेजिडेंशियल सोसाइटी 2.5 एकड़ में फैला है
संभावित ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 2000 Cr से अधिक
मुंबई की 3-4 प्रतिष्ठित हाउसिंग सोसाइटी के साथ एडवांस स्टेज में बातचीत शुरू है
नतीजों वाले शेयर:
Tata consumer products Q4FY24 YOY
Rev at Rs.3927cr vs 3618cr, +9% (Est Rs.3965cr)
Gross margins at 46% vs 42%
EBITDA at Rs.630cr vs 512cr, +23% (Est 603cr)
Margins at 16% vs 14% (Est 15%)
PAT at Rs.212cr vs 290cr, -27% (Est Rs.380cr)
Exceptional loss at Rs.216cr vs 6cr
Rs 7.75/Sh डिविडेंड का ऐलान
ICICI Prudential Review Q4FY24, YoY, Standalone
Net Premium Income Up 17.1% to 14788 Cr Vs 12629 Cr (Est: 13311 Cr)
APE Up 9.5% to 3615 Cr Vs 3300 Cr (Est: 3680 Cr)
Profit Dn 25.9% to 174 Cr Vs 235 Cr (Est: 290 Cr)
New Business Premium Up 16.3% to 6553 Cr Vs 5635 Cr (Est: 7775 Cr)
AUM Up 17.1% to 2.94 lakh Cr Vs 2.51 lakh Cr (Est: 3.13 lakh cr)
VNB Dn 26.4% to 776 Cr Vs 1055 Cr (Est: 960 Cr)
VNB Margin 24.6% Vs 32% (Est: 26%)
Solvency Ratio 191.8% Vs 208.9% (Est: 200%)
Rs 0.60/शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान
MCX
Q4FY24, YoY, Consolidated
Revenues up 35.3% to Rs 181.1 cr v/s Rs 133.8 cr ( Motilal Est Rs 209 cr)
EBITDA Up 48.6X to Rs 102 cr v/s Rs 2.1 cr ( Motilal Est Rs 131 cr)
Margins 56.3% v/s 1.6% ( Motilal est 62.7%)
Profits Up 16X to Rs 87.9 cr v/s Rs 5.5 cr ( Motilal Est Rs 106 cr)
Board Declares Final dividend of Rs 7.64 per share
KPI's
Options’ notional ADT Up 149% YoY and Up 18.4% QoQ to Rs 113672 cr
options’ premium ADT Up 2X YoY and Up 3.7% QoQ to Rs 2039 cr
ADT of futures Down 15.6% QoQ to Rs 17558 cr
combined (F&O) number of traded clients on the Exchange Up 51% YoY and up 11.6% QoQ
चंद्रेश शाह होंगे MCX के नए CFO
1 मई को करेंगे पदभार ग्रहण
MCX बोर्ड ने दी नियुक्ति को मंजूरी
शाह मौजूदा CFO सत्यजीत बोलार की जगह लेंगे।
1. Cyient DLM (CONSO) Q4 YoY- Good but margin down
REVENUE 362 Cr Vs 277 Cr, Up 30.7%
EBITDA 38 Cr Vs 32 Cr, UP 18.7%
MARGIN 10.5% Vs 11.6%
PROFIT 23 Cr Vs 13 Cr, Up 77%
Other income of 8.3 Cr Vs –1.2 Cr (yoy)
360 ONE WAM Q4FY24 YoY
Revenue 573 Cr Vs 393 Cr, Up 45.8%
EBITDA 273 Cr Vs 208 Cr, Up 31.2%
Margin 47.6% Vs 52.9%
PAT 241 Cr Vs 155 Cr, Up 55.4%
Rs 3.5/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
TATA ELXSI LTD Q4 QoQ
REVENUE ~906 Cr Vs ~914 Cr (DN 0.9%)
EBITDA ~261.55 Cr Vs ~270 Cr (DN 3.13%)
MARGIN 28.87% Vs 29.54% (DN)
PROFIT ~197 Cr Vs ~206.43 Cr (DN 4.57%)
Rs 70/शेयर डिविडेंड का ऐलान
07:51 AM IST