स्मॉलकैप Stock में लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, 1,000 MW का ऑर्डर मिलते ही टूट पड़े खरीदार
KP Energy Share Price: स्मॉलकैप इंजीनियरिंग कंपनी को हाइब्रिड एंड सोलर एनर्जी पावर प्रोजेक्ट्स के लिए ऑर्डर मिला है. केपी एनर्जी को गुजरात ऊर्जा विकास निगम ने नई हरित ऊर्जा परियोजनाओं का ठेका दिया है.
KP Energy Share Price: पावर जेनरेशन सेक्टर की कंपनी KP Energy के शेयरों में मंगलवार (5 नवंबर) को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट हिट हुआ. कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद इसके शेयरों में आज भी 5% की तेजी आई और शेयर 636 रुपये के 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. शेयर में सोमवार को भी अपर सर्किट लगा था. शेयर कल 606 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था और आज 5% तक ऊपर चढ़ा.
KP ENERGY को मिला बड़ा ऑर्डर
स्मॉलकैप इंजीनियरिंग कंपनी को हाइब्रिड एंड सोलर एनर्जी पावर प्रोजेक्ट्स के लिए ऑर्डर मिला है. केपी एनर्जी को गुजरात ऊर्जा विकास निगम ने नई हरित ऊर्जा परियोजनाओं का ठेका दिया है. कंपनी को गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) से करीब 1,000 मेगावाट क्षमता की नई हरित ऊर्जा परियोजनाएं मिली हैं.
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, वह दोनों पक्षों के बीच पारस्परिक रूप से सहमत और निष्पादित किए जाने वाले निश्चित समझौतों के अनुरूप परियोजनाओं का विकास करेगी. हालांकि, उसने इसके वित्तीय विवरण संबंधी कोई जानकारी नहीं दी.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
केपी एनर्जी ने कहा, परियोजनाओं का कुल आकार 1003.7 मेगावाट है. कंपनी परियोजनाओं के लिए इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और उसे शुरू करने (ईपीसीसी) सहित कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होगी. कंपनी का मार्केट कैप 4,228 करोड़ के आसपास है.
KP Energy Share Price
KP Energy शेयर का प्रदर्शन उम्दा रहा है. शेयर पिछले 1 हफ्ते में 17% ऊपर चढ़ा है. वहीं, 1 महीने में इसमें 33% की तेजी आई है. इस साल में अभी तक शेयर 185% का रिटर्न दे चुका है. शेयर का 52 हफ्तों का हाई 636 रुपये और 52 हफ्तों का लो 159 रुपये का भाव है.
04:25 PM IST