Stocks in Action: Infosys, Axis Bank, Wipro, Tata Comm सहित इन शेयरों में आज रहेगा जोरदार एक्शन, देख लें सारे ट्रिगर्स
Stocks in Action: आज निफ्टी पर Axis Bank, Infosys, Nestle, Wipro के अलावा F&O पर Havells India, LTIMindtree, Polycab India, Tata Communication, Tata Chemicals जैसी कंपनियां नतीजे जारी करेंगी और इसके चलते स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.
Stocks in Action: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (17 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे नरम संकेतों के बीच कई बड़े ट्रिगर्स एक्टिव रहेंगे. आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है, ऐसे में आज के कारोबार पर खास नजर इस लिहाज से भी रहेगी कि दो हफ्तों की गिरावट की बाद बाजार थोड़े स्थिर होते या नहीं. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर. ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. दूसरी तिमाही के नतीजे आ रहे हैं. आज निफ्टी पर Axis Bank, Infosys, Nestle, Wipro के अलावा F&O पर Havells India, LTIMindtree, Polycab India, Tata Communication, Tata Chemicals जैसी कंपनियां नतीजे जारी करेंगी और इसके चलते स्टॉक्स पर फोकस रहेगा. इसके अलावा, खबरों, बिजनेस अपडेट और प्रमोटर्स एक्शन के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
इन कंपनियों के नतीजे आएंगे
Nifty: Axis Bank, Infosys, Nestle, Wipro
F&O: Havells India, LTIMindtree, Polycab India, Tata Communication, Tata Chemicals
Wipro:नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने पर विचार
Bajaj Auto to launch Updated Pulsar 125cc
Adani Enterprises: Listing of 1.42Cr shares under QIB alloted
Powermech Projects: Listing of 1.58Cr Bonus shares
Global:
Europe-CPI for Sept
Europe- ECB Policy
USA- Retail Sales for Sept
USA- Industrial production for Sep
Primary Market & OFS Update
Hyundai Motors – IPO to close today (Day 3 update)
Total 42%
QIB 58%
NII 26%
Retail 38%
Employee 1.31x
Cochin Shipyard OFS Update
सरकार OFS मे ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल होगा
ग्रीन शू ऑप्शन के तहत अतिरिकत 2.5% हिस्सा बेचेगी सरकार
ऑफर का कुल साइज बढ़कर 5% हुआ (2.5% बेस साइज)
नॉन रिटेल पोरशन 216.25% भरा
आज रिटेल के लिए खुलेगा OFS
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
खबरों वाले शेयर
RVNL
Maharashtra Metro Rail Corporation के ~270 Cr की प्रोजोक्ट के लिए L1 बिडर
मेट्रो स्टेशन के कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर
30 महीने में ऑर्डर पूरा करना होगा
RailTel Corporation of India
कंपनी को कुल 87 करोड़ के 3 आर्डर मिले
Controller General Of Defense Accounts,Kavaratti Smart City,m ICDS Commissioner से मिले आर्डर
Kolte-patil Developers (Q2 Update) (YoY)
सितंबर में तिमाही आधार पर सबसे अधिक बिक्री दर्ज
सेल्स वैल्यू 22% बढ़कर 770 Cr
वॉल्यूम 5% बढ़कर 10.03 Lk sqft
रियलाइजेशन 16% बढ़कर 7472/sqft
कलेक्शन 16% बढ़कर 550 Cr
Oberoi Realty
18 अक्टूबर को ‘Jardin at Oberoi Garden City Thane नाम से रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी
Oberoi Garden City Thane के तहत लॉन्च करेगी
कुल 5 टावर्स का प्रोजेक्ट होगा
2 टावर्स की बुकिंग कल से शुरू होगी
Reliance Industries
1:1 बोनस के लिए 28 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट तय
PG Electroplast
19 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Sudarshan Chemical Industries
बोर्ड ने 1000 करोड़ तक जुटाने को मंज़ूरी दी
25% के ग्रीन शू ऑप्शन को भी मंज़ूरी दी
GMR Airports Infrastructure (Sept Update)
सितंबर में कुल पैसेंजर ट्रैफिक 9% बढ़कर 1.02 Cr (YoY)
सितंबर में कुल एयरक्राफ्ट मूवमेंट 8% बढ़कर 67,018 (YoY)
घरेलू ट्रैफिक सालाना 7.5%, अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक 12.2% बढ़ी
Popular Vehicles (Q2 Update)
Q2 में आय 7% बड़ा (YoY)
लक्ज़री कार सेगमेंट 20% से बढ़ा
CV सेगमेंट में 15% की गिरावट
कुल वेचीले बिक्री में भी 8% की गिरावट
Allcargo Gati (Sept update)
सितंबर में कुल वॉल्यूम 109kt से घटकर 108kt (YoY)
सितंबर में कुल वॉल्यूम 101kt से बढ़कर 108kt (MoM)
Nitco
21 अक्टूबर को फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगी
इक्विटी, सिक्योरिटीज, वारंट्स के जरिए जुटाने पर विचार
Jagsonpal Pharmaceuticals
23 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ शेयर विभाजन पर विचार
Lemon Tree Hotels
कंपनी, Carnation Hotels, Ganga Retreat (Owner) के बीच का करार खत्म
आपसी सहमित से ऋषिकेश होटल के लिए ऑपरेशन & लाइसेंसिंग करार ख़तम किया
Praj Industries
भारत की पहली Biopolymers Demonstration Facility पुणे में शुरू की
फैलिटी में 100 TPA Lactic Acid, 60 TPA for Lactide, और 55 TPA PLA की उत्पादन क्षमता
TPA -tons per annum
IRCON International/ Patel Engineering
दोनों कंपनियों के बीच MoU sign हुआ
MoU के जरिए भारत और विदेशों में कई इंफ्रा प्रोजेक्ट पर काम करेगी
Servotech Power Systems
UK की Ensmart Power के साथ करार किया
UK और UK के बाहर EV चार्जर बिजनेस का विस्तार करेगी
Bikaji Foods International (Stock in Ban)
Hazelnut Factory Food में 53.02% हिस्सा 131 Cr में खरीदेगी
सब्सिडियरी BFRL 2 साल में चरणबद्ध तरीके से हिस्सा खरीदेगी हिस्सा
BFRL: Bikaji Foods Retail Ltd
QSR कारोबार के विस्तार के लिए हिस्से की खरीद
पहले चरण के तहत 30 नवंबर तक में 40.40% हिस्सा खरीदेगी
Aditya Birla Fashion and Retail
The company on 19th June had already informed of acquiring an additional 16% stake, but they hadn't mentioned the consideration.
सब्सिडियरी ABDFVL ने Wrogn Private में `75 Cr का निवेश किया
Wrogn Private में 17.10% से हिस्सा बढ़ाकर 32.84% किया
ABDFVL: Aditya Birla Digital Fashion Ventures limited
Adani Energy Solutions
केन्या में इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन लाइन संचालन से जुड़ी करार की खबर पर सफाई
SEBI के नियमों के तहत खुलासा करने की जरूरत नहीं: कंपनी
Sterlite Technologies
कंपनी ने Multicore Fibre पोर्टफोलियो का विस्तार किया
अल्ट्रा-थीन फाइबर 7 और 4 कोर IMC-24 में पेश किया
क्वांटम कम्युनिकेशन और सिलिकॉन फोटोनिक्स के लिए पेश
Galaxy Surfactants
GIDC अंकलेश्वर ने आवंटित जमीन की वापस करने का आदेश दिया
निर्धारित समय में जमीन का उपयोग नहीं करने के चलते आदेश
GIDC अंकलेश्वर ने कई कंपनियों को इसी तरह का नोटिस दिया
आदेश के खिलाफ उच्च प्राधिकार में अपील करेंगे: कंपनी
Pavna Industries (CMP: 718, Mcap:875)
प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए ~411 Cr जुटाने को मंजूरी
80.55 Lk कन्वर्टिबल वारंट्स जारी करेगी
Promoter/Fund Action
Nuvama Wealth Management
Maithan Alloys ने 29,100 शेयर खरीदे
~20 Cr में 29,100 शेयरों की खरीद
15 अक्टूबर तक कुल हिस्सेदारी 0.21% हुई
Kotak Bank
Bajaj Holdings & Investment ने Bank में 0.0052% हिस्सा `19.32 Cr में खरीदा
Bulk/Block Deal
Titagarh Rail Systems
Seller
smallcap World Fund Sold 7.91Lakh (0.59%) Shares at 1120.1/share
Sell Size: 88.6Cr
Holdings Reduced to 2.16% from 2.74%
Buyer
Morgan Stanley Asia Bought 7.64Lakh (0.57%) Shares at 1120/share
Buy SIze: 85.5Cr
Best AgroLife Ltd
Seller
Resonance Opportunities fund sold 6.4lakh (2.7%) shares at 560.6/share
Sell Size: 35.9Cr
Buyer
Peanence Commercial Pvt Bought 2.36Lakh (1%) shares at 560/share
Saurabh Hemraj Bora Bought 1.55 Lakh (065%) shares at 560/share
Total Buy Size: 21.9Cr
Kiri Industries
Seller
LGOF Global Opportunities Fund sold 3Lakh (0.58%) shares at 387.1/share
Sell Size: 11.6Cr
Holdings Reduced to 3.46% from 4.04%
RPP Infra Projects
Buyer
Bupesh Kumar Lodha & Sons Bought 2Lakh (0.4%) Shares at 204.5/Share
Buy Size: 4.1Cr
Vishwaraj Sugar
Buyer
Neomile Corporate Advisory Bought 29Lakh (1.33%) shares at 17.9/Share
Buy Size: 5.2Cr
इन कंपनियों के नतीजे आए
Nifty
Bajaj Auto Q2FY25 Stand YoY ~Mix, more on weak side
PAT & Revenue below est
EBITDA & Margin almost in line with est
Revenue 13,127 cr Vs 10,777 cr UP 21.8% (Est 13,250 cr)
EBITDA 2,652 cr Vs 2,133 cr UP 24% (Est 2,700 cr)
Margin 20.2% VS 19.8% (Est 20.4%)
PAT 2,005 cr Vs 1,836 cr UP 9% (Est 2,275 cr)
Adj PAT 2,216 cr vs 1,836 cr
Company has created 211cr provision of deferred tax to adjust the indexation benefit on long term debt assets
Highlights & Concall takeaways: -
Revenue for the first time above 13,000 cr
तिमाही में इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का ब्रेक-ईवन प्रदर्शन
इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की कमी की भरपाई E-3W के मुनाफे से हुई
Double digit volume growth
LATAM saw 20% growth but Africa continue to decline
Q3 exports should be better than Q2
100cc seg saw a decline at industry level
To launch upgraded chetak version in September
Q3 & Q4 to see increase capacity of CNG bike
++
सब्सिडियरी Bajaj Brazil में ~84 Cr निवेश करेगी
कारोबार विस्तार के लिए रकम का निवेश
F&O
LTTS (conso) (qoq)~largely less than est, except revenue
Q2FY25 Q1FY25 %QOQ
Rev 2572.9 CR VS 2461.9 CR, UP 4.5% (2560 est)
$Rev 30.67 CR VS 29.52 CR, UP 3.9% (30.5 est)
EBIT 387.7 CR VS 383.6 CR,UP 1.1% (421 est)
Margin 15.1% VS 15.6% (16.4% est)
PAT 319.6 CR VS 313.6 CR, UP 1.9% (341 est)
~Interim dividend: 17/sh (25 Oct, 2024)
~CC revenue growth of 3.4% (qoq)
~Net employee addition of 121
~Attrition rate: 14.3% vs 14.8%
~Company reaffirms FY25 guidance of 8-10% revenue growth in constant currency
~Expect the EBIT margin trajectory to move upwards
Vertical QoQ growth
Mobility 4.80%
Sustainability 6.50%
Tech 0.80%
Geography QoQ growth
North America 3.10%
Europe 5.80%
India 3.4%
ROW 6.30%
Mphasis (conso) (qoq)~Weak
Q2FY25 Q1FY25 %QOQ
Rev 3536.1 CR VS 3422.5 CR, UP 3.3%
(3510 est)
$Rev 42.1 CR VS 41 CR, UP 2.7% (41.9 est)
EBIT 544.3 CR VS 513.6 CR, UP 6.0%
(532 est)
Margin 15.4% VS 15.0%
(15.2% est)
PAT 423.3 CR VS 404.5 CR, UP 4.6% (423 est)
~TCV for the quarter at $ 20.7 cr
~सब्सिडियरी Mphasis Europe BV में अतिरिक्त `274 करोड़ निवेश करने को मंजूरी
~सब्सिडियरी को अपने क़र्ज़ चुकाने के लिए निवेश
~The investment will be made by end of March 2025
Management Commentary
~Stability in all key verticals and geographies
~Continuing trend of green shoots across client portfolio
~Target sustainable operating (EBIT) margin within stated band of 14.6% - 16%
Cash
Accelya Solutions India Q2FY25 Conso (QoQ)- Flat
Revenue 127.12 cr Vs 128.1 cr DOWN 1%
EBIT 41 cr Vs 40 cr UP 3%
Margin 32.3% Vs 31%
PAT 32.46 cr Vs 31.2 cr UP 4%
Adity Birla Money Q2FY25 (YoY)- Good
Revenue 125.7 cr Vs 96.4 cr UP 30.4%
EBITDA 67 cr Vs 39 cr UP 71%
Margin 53% Vs 40.4%
PAT 26.7 cr Vs 12 cr UP 125%
Crisil Q3CY24 Conso YoY ~Good
Revenue 812 cr Vs 736 cr UP 10.3%
EBITDA 224 cr Vs 191.8 cr UP 17%
Margin 27.6% VS 26.1%
PAT 172 cr Vs 152 cr UP 13%
Financials were impacted due to the forex movement being unfavorable as compared to last year.
15/शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया
09:05 AM IST