Stock Market Holiday: शेयर बाजार आज खुला है या बंद? देख लें इस साल की छुट्टियों की लिस्ट
Stock Market Holiday On Dusshera: फिलहाल त्योहारी सीजन जारी है तो नवंबर और दिसंबर महीने में भी शेयर बाजार कई दिन बंद रहने वाले हैं. अब अगर नवंबर महीने की बात करें तो 14 नवंबर (बलिप्रतिपदा) और 27 नवंबर (गुरुनानक जयंती) को बाजार में कामकाज नहीं होगा.
Stock Market Holiday On Dusshera: शेयर बाजार में निवेश और ट्रेड करने वालों के लिए एक जरूरी अपडेट है. बाजार में मंगलवार (24 अक्टूबर) को दशहरा का त्योहार है. ऐसे में दशहरे के दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे. इस दिन निवेशक हो या ट्रेडर वो ट्रे़डिंग नहीं कर पाएंगे. शेयर बाजार में निवेशक या ट्रेडर बुधवार को (25 अक्टूबर) को ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.
Sensex-Nifty 50 में नहीं होगा कारोबार
भारत में फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है. इसमें 24 अक्टूबर को दशहरे के अवसर पर सेंसेक्स और निफ्टी 50 में भी कारोबार नहीं होगा. बता दें कि अक्टूबर महीने में सिर्फ दो ही दिन शेयर बाजार बंद रहे. महीने की शुरुआत में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर बाजार बंद था. अब 24 अक्टूबर को दशहरे के अवसर पर बाजार बंद रहेंगे.
फिलहाल त्योहारी सीजन जारी है तो नवंबर और दिसंबर महीने में भी शेयर बाजार कई दिन बंद रहने वाले हैं. अब अगर नवंबर महीने की बात करें तो 14 नवंबर (बलिप्रतिपदा) और 27 नवंबर (गुरुनानक जयंती) को बाजार में कामकाज नहीं होगा. वहीं दिसंबर में केवल एक दिन शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी. क्रिसमस के चलते 25 दिसंबर को बाजार बंद रहेगा.
कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में नरमी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को जोरदार बिकवाली दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 825 अंक फिसलकर 64,571 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 260 अंकों की गिरावट रही. इंडेक्स 19,267 पर बंद हुआ है. बाजार की चौतरफा बिकवाली में मेटल, मीडिया, रियल्टी, बैंकिंग, ऑटो और IT सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट रही. निफ्टी में LTIMindtree का शेयर 4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा, जबकि M&M में मामूली तेजी रही. इससे पहले शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 231 अंक नीचे 65,397 पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:30 AM IST