सुबह-सुबह: फिर उछला कच्चा तेल, ग्लोबल बाजारों से कैसे हैं संकेत? RBI के रिस्क वेटेज का असर कितना भारी? पढ़ें
कच्चा तेल फिर से तेजी दर्ज कर रहा है. इधर आज सोमवार को केंद्रीय रिजर्व बैंक के रिस्क वेटेज वाले फैसले की ही चर्चा है. पढ़ें बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.
कच्चा तेल फिर से तेजी दर्ज कर रहा है. इधर आज सोमवार को केंद्रीय रिजर्व बैंक के रिस्क वेटेज वाले फैसले की ही चर्चा है. आइए, सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.
1. ग्लोबल मार्केट्स
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार छोटे दायरे में हरे निशान के साथ सपाट बंद हुए. डाओ 1 अंक ऊपर तो नैस्डैक 11 अंक चढ़कर साढ़े तीन महीने की ऊंचाई पर कायम है. GIFT निफ्टी 19800 के पास सपाट है और डाओ फ्यूचर्स और निक्केई में सुस्ती आई है. देखें मार्केट लाइव अपडेट्स: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में सपाट कारोबार के संकेत, सुस्ती में इन स्टॉक्स में कमाई का मौका
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
2. डॉलर लुढ़का
डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को करीब आधा परसेंट गिरकर ढाई महीने के निचले स्तर पर 103.75 के पास फिसला.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल शुक्रवार को 4 महीने के निचले स्तर से 4 परसेंट उछलकर फिर से 80 डॉलर के ऊपर निकल गया है. हल्की नरमी के साथ सोना 1980 डॉलर तो चांदी पौने चौबीस डॉलर के पास है.
4. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खबर
रिटेल निवेशकों के लिए आज BSE का इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस प्लैटफॉर्म लॉन्च होगा. ब्रोकर के सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी होने पर सीधे एक्सचेंज पर सौदा काट सकेंगे.
5. SBI Card पर असर
RBI के रिस्क वेटेज बढ़ाने के बाद SBI कार्ड को कैपिटल एडिक्वेशी रेश्यो 4% तक घटने की आशंका है. S&P ने कहा कि भारतीय बैंकों के कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो पर 60 बेसिस प्वाइंट्स का असर संभव लेकिन एसेट क्वालिटी सुधरेगी.
6. ICC World Cup Final
वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैचों की ऐतिहासिक जीत के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हारा भारत...765 रनों के साथ विराट कोहली बने player of the tournament...
08:15 AM IST