Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में दमदार रिकवरी, मिडकैप 1300 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 23,200 के ऊपर क्लोज
Stock Market Today: मंगलवार को ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में 120 अंकों की उछाल आई थी. अमेरिकी बाजारों में सोमवार को बड़ी रिकवरी लौटती दिखी.
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार की जबरदस्त गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में बढ़िया रिकवरी देखी गई. चार दिन की गिरावट के बाद बाजार संभलते दिखाई दिए. निफ्टी 120 अंक चढ़कर 23200 के पास बंद हुआ. सेंसेक्स 350 अंक बढ़कर 76600 के पार बंद हुआ. निफ्टी बैंक 800 अंक बढ़कर 48900 के पास बंद हुआ और मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तगड़ी खरीदारी देखी गई.
Nifty Metal, Nifty PSU Bank टॉप गेनर्स रहे. वहीं, Nifty IT और Nifty FMCG में गिरावट आई. निफ्टी पर Adani Ent +7%, Adani Ports +5%, Hindalco +5% और Shriram Finance +4% चढ़कर बंद हुए. HUL -3%, Apollo Hospitals -2%, Titan -2% और Britannia -1% गिरावट के साथ टॉप लूजर था. नतीजों के चलते HCL Tech -9%, Angel One -3% और Delta Corp -2% गिरे थे. Adani Power +18%, IDBI Bank +18%, Piramal Ent +8%, Olectra Greentech +8% की तेजी के साथ BSE पर टॉप गेनर्स थे. वहीं, Kfin Tech -7%, Prism Johnson -6%, LTI Mindtree -5% और Vijaya Diagnostics -4% गिरावट के साथ बंद हुए.
ओपनिंग में पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 5 अंक ऊपर 76,335 पर खुला. निफ्टी 80 अंक ऊपर 23,165 पर खुला. बैंक निफ्टी 225 अंक ऊपर 48,266 पर खुला था. रुपया 9 पैसे मजबूत 86.49/$ पर खुला था, लेकिन 83.63/$ के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
बाजार पर अनिल सिंघवी की राय
मंदी खत्म हो गई या अभी जल्दबाजी?
- एक दिन की रिकवरी में मंदी खत्म मान लेना जल्दबाजी
- मंदी खत्म होने के लिए तीन चीजें चाहिए
1. निचले स्तरों पर थोड़ी Volatility बढ़े
2. Shrot Sellers के 2-3 बार स्टॉपलॉस ट्रिगर हों
3. इंट्राडे और क्लोजिंग बेसिस पर बाजार कुछ अहम लेवल के ऊपर निकले
मिड-स्मॉलकैप में बड़े उछाल का क्या मतलब?
- इतनी बड़ी गिरावट के सामने ये उछाल बड़ा नहीं
- छोटे शेयरों में चौतरफा खरीदारी लौटने में अभी भी वक्त लगेगा
इन्वेस्टर्स क्या करें?
- निवेशक म्युचुअल फंड के जरिए 3 तरीके से पैसा लगाएं
1. Large & Midcap कैटेगरी वाले फंड्स में पैसा लगाएं
2. फंड मैनेजर्स पर अच्छा कॉन्फिडेंस हो तो Flexicap Funds में पैसा लगाएं
3. Multicap Funds भी अच्छा ऑप्शन
क्या तेजी के लिए बैंक निफ्टी है बेहतर?
- निफ्टी ऊपरी स्तरों से 3230 प्वॉइंट गिरा
- बैंक निफ्टी में ऊपरी स्तरों से 6569 अंकों की गिरावट
- निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी में गिरावट की शुरुआत पहले हुई
- रिकवरी में भी बैंक निफ्टी रहेगा आगे
Final Trade
- आखिरी डेढ़ घंटे के लिए 23265-23425 निफ्टी की ऊपरी रेंज
- आखिरी डेढ़ घंटे के लिए 49225-49475 बैंक निफ्टी की ऊपरी रेंज
STOCK IN ACTION:
BSE:
- जेफरीज की रिपोर्ट के बाद अच्छी तेजी
- रिकवरी में बढ़ने में हमेशा आगे
Biocon:
- कल USFDA से मलेशिया प्लांट की क्लीनचिट बेहद पॉजिटिव
- शेयर में कल के मुकाबले आज दिखेगा एक्शन
अमेरिकी बाजारों में सोमवार को बड़ी रिकवरी लौटती दिखी. कल की भारी गिरावट में घरेलू फंड्स की ओर से 8000 करोड़ रुपए से ज्यादा की दमदार खरीदारी आई थी तो FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर नेट 4065 करोड़ की बिकवाली की थी. वहीं, भारतीय अर्थव्यस्था के मोर्चे पर एक-दो अच्छी खबरें आईं, जिसके चलते आज थोड़ा बेहतर कारोबारी सेशन की उम्मीद कर सकते हैं.
क्या हैं बड़ी खबरें?
दिसंबर की रिटेल महंगाई 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. फूड इंफ्लेशन में नरमी से CPI साढ़े पांच परसेंट से घटकर 5.22 परसेंट पर आ गई है. आर्थिक मोर्चे पर एक और दमदार खबर आई है. अप्रैल से अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16 परसेंट बढ़कर करीब 17 लाख करोड़ रुपए हुआ तो ग्रॉस कलेक्शन में 20 परसेंट ग्रोथ दर्ज हुई है.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
अमेरिकी बाजार सुस्त शुरुआत के बाद दिन की ऊंचाई पर मिले-जुले बंद हुए. डाओ साढ़े तीन सौ अंक उछला तो नैस्डैक 250 अंकों की रिकवरी के बावजूद करीब 75 अंक गिरकर लगातार चौथे दिन कमजोर रहा. GIFT निफ्टी 125 अंकों की तेजी के साथ 23,300 के पास था. ओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर तो कल की छुट्टी के बाद खुला निक्केई 500 अंक लुढ़का था.
लगातार 4 दिन चढ़ने के बाद सोना 35 डॉलर गिरकर 2685 डॉलर के पास आया तो चांदी 8 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगाकर 3 परसेंट लुढ़ककर 31 डॉलर के नीचे फिसल गई थी. कच्चा तेल 81 डॉलर के पास सपाट था.
इसके साथ ही कल HCL Tech के नतीजे मिले-जुले रहे. Angel One का कामकाजी मुनाफा 24 परसेंट बढ़ा. आज इन नतीजों वाले शेयरों पर नजर रहेगी. आज F&O में HDFC AMC के नतीजे जारी होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:49 PM IST