सेबी को चाहिए जग्गा जासूस! डिफॉल्टर की संपत्ति सूंघ निकालने वालों को मिलेगा इनाम, पढ़ें पूरी खबर
SEBI को जग्गा जासूस की तलाश है. एजेंसी "डिफाल्टर की संपत्ति बताओ ईनाम पाओ" अभियान के तहत ऐसे लोग ढूंढ रही है, जो उसके लिए यह काम कर सकें. दरअसल, डिफॉल्ट के ऐसे 569 मामले हैं, जिसमें रिकवरी नहीं हो पा रही है.
SEBI इन्फॉर्मेंट्स ढूंढ रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
SEBI इन्फॉर्मेंट्स ढूंढ रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
SEBI Informants: अगर आपको जासूस बनने का शौक है और जासूसी का काम भी अच्छा आता है तो आपको इसके लिए इनाम मिल सकता है. एक रेगुलेटर को जासूस की जरूरत है. दरअसल, बाजार नियामक SEBI (Securities and Exchange Board of India) को जग्गा जासूस की तलाश है. एजेंसी "डिफाल्टर की संपत्ति बताओ ईनाम पाओ" अभियान के तहत ऐसे लोग ढूंढ रही है, जो उसके लिए यह काम कर सकें. दरअसल, डिफॉल्ट के ऐसे 569 मामले हैं, जिसमें रिकवरी नहीं हो पा रही है. डिफॉल्टर से रिकवरी की रकम 1939 करोड़ रुपये है. कठिन रिकवरी वाली कुल रकम 67,000 करोड़ रुपये के करीब है.
क्या है SEBI का प्लान?
जिनका नाम बतौर डिफाल्टर सेबी की वेबसाइट पर मौजूद है, उनके खिलाफ सूचना निकालनी होगी. ऐसे मामलों के लिए इनाम रखा है, जो रिकवरी में बहुत मुश्किल साबित हो रहे हैं. जिनसे रिकवरी होनी है उनकी संपत्ति, पता वगैरह जानकारी निकालनी होगी. अगर सटीक जानकारी से रिकवरी हुई तो ही इनाम मिलेगा. इस काम के लिए सेबी से संपर्क करने वाले जासूस को अपना नाम, पता, PAN, सोर्स सब चीजों की जानकारी देनी होगी.
ये भी पढ़ें: SEBI ने इन 8 कंपनियों पर लगाया 7 साल का बैन और ₹11.5 Cr का जुर्माना, जानिए पूरा मामला
इनाम कैसे मिलेगा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अंतरिम और फाइनल दो चरणों में इनाम मिलेगा. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा. उन्हें इनवेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड से ईनाम मिलेगा. अंतरिम इनाम जो होगा वो संपत्ति के रिजर्व प्राइस का 2.5% या 5 लाख में जो कम है वो मिलेगा. वहीं, अंतिम इनाम संपत्ति बिक्री से वसूली का 10% या 20 लाख में जो कम है, वो मिलेगा.
बता दें कि सेबी इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने के लिए भी इन्फॉर्मेंट की मदद लेता है. सेबी के Prohibition of Insider Trading Regulations, 2015 के तहत यह प्रावधान रखा गया है. 2021 में मार्केट वॉचडॉग ने इस विषय में और गंभीरता दिखाते हुए इन्फॉर्मेंट्स को देने वाले इनाम की रकम को बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:27 PM IST