घाटे सहने में भेदभाव वाली AIF स्कीमों पर सेबी की सख्ती, कहा - ऐसी स्कीमों में नए निवेश से बचें
सेबी ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि निवेशकों को ऐसी स्कीमों में नए निवेश से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि स्पॉन्सर्स घाटे का बोझ कम ले रहे. जबकि नियम था कि जिस अनुपात में निवेश किया जा रहा है उसी हिसाब से घाटे का बोझ भी होगा.
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने निवेशकों के हित में बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत सेबी ने घाटे सहने में भेदभाव वाली अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स (AIF) स्कीमों पर सख्ती दिखाई है.
ऐसी स्कीमों से बचने की सलाह
सेबी ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि निवेशकों को ऐसी स्कीमों में नए निवेश से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि स्पॉन्सर्स घाटे का बोझ कम ले रहे. जबकि नियम था कि जिस अनुपात में निवेश किया जा रहा है उसी हिसाब से घाटे का बोझ भी होगा. लेकिन घाटे का बोझ यह कहकर ज्यादा डाला जा रहा था कि पेमेंट में प्रॉयरिटी है.
AIPAC और इंडस्ट्री के साथ बातचीत जारी
मार्केट रेगुलेटर इस मामले पर अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट पॉलिसी एडवाइजरी कमेटी (AIPAC) और इंडस्ट्री के साथ विचार कर रही है. हालांकि, AIF में कम से कम निवेश की शर्त एक करोड़ रुपए होती है, जिसे बड़े निवेशक डायवर्सिफिकेशन के लिए अपनाते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सेबी ने बढ़ाई AIF पर सख्ती
हाल के महीनों में सेबी ने AIF से जुड़े नियमों में काफी निगरानी और सख्ती बढ़ाई है. उम्मीद की जा रही है कि AIPAC और इंडस्ट्री के साथ मीटिंग के बाद इस ओर सख्ती और बढ़ सकती है. इससे निवेशकों के लिए निवेश के लिहाज से घाटे का बोझ होगा.
09:49 PM IST