बिना परमिशन के ये कंपनी शेयर बाजार में दे रही थी निवेश की सलाह, SEBI ने लगाया 3 साल का बैन
SEBI Ban Capproin Financial Advisory Services (CFAS): सेबी ने इस कंपनी पर एक्शन लेते हुए 3 साल का बैन लगाया है. यहां जानिए कि सेबी ने ऐसा एक्शन क्यों लिया.
SEBI Ban Capproin Financial Advisory Services (CFAS): कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने Capproin Financial Advisory Services (CFAS) और इसके पार्टनर्स पर एक्शन लेते हुए 3 साल का बैन लगा दिया है. सेबी (SEBI) ने कंपनी की ओर से अनधिकृत इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विस देने के आरोप में कंपनी पर 3 साल का बैन लगा दिया है. अब ये कंपनी अगले 3 साल तक निवेशकों को शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने की सलाह नहीं दे सकती है. बता दें कि सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अपने आदेश में बताया कि ये कंपनी बिना मार्केट रेगुलेटर की परमिशन या सर्टिफिकेट के बिना निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश की सलाह दे रही थी.
इन लोगों पर भी लगाया बैन
सेबी ने Capproin Financial Advisory Services (CFAS) और इसके पार्टनर सौरभ राय और जसमीत कौर बग्गा पर भी 3 साल का बैन लगाया है. बता दें कि सेबी को मार्केट वॉचडॉग SCORES (SEBI Complaints Redress System portal) प्लेटफॉर्म से CFAS और इसके पार्टनर्स के खिलाफ शिकायत मिली थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
शिकायत मिलने के बाद रेगुलेटर ने इसकी जांच बैठाई और पता लगाया कि क्या इस दौरान इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (IA) नियमों का उल्लंघन हुआ तो नहीं. इसके बाद सेबी ने मार्च 2020 में कंपनी और इसके पार्टनर्स को कारण बताओ नोटिस भेज दिया.
सेबी ने जांच में पाया ये बड़ा झूठ
कारण बताओ नोटिस भेजने के बाद सेबी ने इस मामले में जांच शुरू की और जांच में पाया कि CFAS और इसके पार्टनर सौरभ राय कभी भी सेबी के तहत रजिस्टर्ड नहीं थे. हालांकि जसमीत कौर बग्गा रिसर्च इंफोटेक के प्रॉपराइडट के तौर पर सेबी के तहत रजिस्टर्ड थे.
ये भी पढ़ें: Corona Updates: कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए कितना तैयार है देश? आज सभी अस्पतालों में होगा मॉक ड्रिल
सेबी के आदेश के मुताबिक, सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया से बिना किसी इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी का सर्टिफिकेट लिए बिना ये कंपनी और इसके पार्टनर्स निवेशकों को निवेश की सलाह दे रहे थे. बिना किसी सर्टिफिकेट या अथॉरिटी के सलाह देने की वजह से सेबी ने पाया कि इन लोगों ने इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के नियमों का उल्लंघन किया है.
आरोपियों ने कुल 75 लाख रुपए कमाए
सेबी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कंपनी और इसके पार्टनर्स ने जनवरी 2014 से लेकर सितंबर 2015 के बीच निवेशकों को सलाह देकर कुल 75.19 लाख रुपए कमाए. अब सेबी ने इन लोगों को पैसा वापस करने का आदेश दिया है. अगले 3 महीने में इन लोगों को निवेशकों का पैसा वापस करना है.
10:41 AM IST