NSEL मामले में ब्रोकर्स को SAT से थोड़ी राहत, ट्रिब्यूनल ने SEBI को नए सिरे से फैसला करने को कहा
SAT ने 'फिट एंड प्रॉपर' मामले पर सेबी के आदेश के खिलाफ कमोडिटी ब्रोकर्स की अर्जी मंजूर कर ली है. साथ ही इस मामले को वापस सेबी के पास भेज दिया है और इस पर नए सिरे से फैसला करने को कहा है.
NSEL case: नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (NSEL) मामले में ब्रोकर्स को सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) से थोड़ी राहत मिली है. SAT ने 'फिट एंड प्रॉपर' मामले पर सेबी के आदेश के खिलाफ कमोडिटी ब्रोकर्स की अर्जी मंजूर कर ली है. साथ ही इस मामले को वापस सेबी के पास भेज दिया है और इस पर नए सिरे से फैसला करने को कहा है. ट्रिब्यूनल ने संक्षिप्त आदेश को पढ़ते हुए कहा कि "ब्रोकर्स की अपील मंजूर की जाती है. मामले को फिर से सेबी के होलटाइम मेम्बर के पास भेजा जा रहा है, ताकि वो मामले को नए सिरे से देखें और आदेश पारित करें."
2019 में ब्रोकर्स के खिलाफ आया था आदेश
सेबी ने 2019 में NSEL से जुड़े कई ब्रोकर्स के खिलाफ आदेश जारी किया था, जिसमें सेबी ने ये आरोप लगाया था कि ये ब्रोकर्स कामकाज के लिए 'फिट एंड प्रॉपर' यानी योग्य नहीं हैं. सेबी ने आदेश में योग्य न मानने के पीछे इन ब्रोकर्स की NSEL केस में मिलीभगत का आरोप लगाया था. सेबी ने अपने आदेश में कहा था कि जांच एजेंसियों ने NSEL केस में गंभीर आपत्तियां पाई हैं. सेबी ने आदेश में ये भी लिखा था कि जिस तरह की टिप्पणियां अदालतों की ओर से की गईं हैं, वो ब्रोकर्स की छवि, काबिलियत, ईमानदारी, चरित्र और निष्ठा को भारी नुकसान पहुंचाने वाली हैं. ऐसे में निवेशकों की भलाई के लिए उन्हें काम करने देना ठीक नहीं होगा.
इन ब्रोकर्स के खिलाफ था आदेश
सेबी ने ब्रोकर्स पर आरोप लगाया था कि ब्रोकर्स एक तरह से NSEL के पेयर्ड कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ावा दे रहे थे. फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट रेगुलेशन एक्ट के खिलाफ काम करने और एक्सचेंज पर एक तरह से फाइनेंसिंग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. सेबी ने आदेश में कहा था कि 'फिट एंड प्रॉपर' के पैमाने के लिए छवि एक अहम है. ऐसे में ब्रोकर्स की छवि जिस तरह से खराब हुई है, उन्हें फिट एंड प्रॉपर नहीं माना जा सकता. इस मामले में सेबी ने मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज ब्रोकर्स, आननंद राठी कमोडिटीज, इंडिया इंफोलाइन कमोडिटीज, फिलिप कमोडिटीज और जियोफिन कमोडिटीज के खिलाफ आदेश जारी किया था.
✨NSEL केस में 'फिट एंड प्रॉपर' मामले पर कमोडिटी ब्रोकर्स की अर्जी मंजूर। SAT ने नए सिरे से मामले की सुनवाई का दिया आदेश। किन किन कमोडिटी ब्रोकर्स को मिली फौरी राहत...बता रहे हैं ब्रजेश कुमार।#NSEL @BrajeshKMZee @MrituenjayZee pic.twitter.com/mmCaiPpmD9
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 9, 2022
क्या कहते हैं जानकार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
NSEL मामले पर पैनी नजर रखने वाले एक कानूनी जानकार ने बताया," मामला अब फिर से सेबी के पास जाएगा. जहां नए सिरे से कारण बताओ नोटिस जारी होगा और सुनवाई होगी. संभव है कि NSEL केस से जुड़े मामले पर सभी अदालतों के आदेशों, टिप्पणियों को भी ध्यान में रखकर ब्रोकर्स से सवाल जवाब किए जाएं और फिर सेबी अपना फैसला सुनाए."
NSEL में 5600 करोड़ रु का घोटाला
NSEL में 2013 में करीब 5600 करोड़ रु का घोटाला सामने आया था, जिसमें मेंबर्स के डिफाल्ट की वजह से 13000 निवेशकों के पैसे फंस गए. बाद में कई जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में जुट गईं. NSEL के फाउंडर जिग्नेश शाह की गिरफ्तारी हुई, जबकि कुछ ब्रोकिंग फर्म्स के अधिकारियों और डिफाल्टिंग मेंबर्स की भी गिरफ्तारी हुई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:16 PM IST