बिन्नी लिमिटेड के खिलाफ SEBI का एक्शन, ₹27.5 करोड़ लगाया जुर्माना; जानें डीटेल
सेबी ने कंपनी के खिलाफ अहम आदेश दिया है. रेगुलेटर ने कंपनी और 4 अन्य पर 27.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. 3 साल तक बाजार से पैसे जुटाने, कामकाज पर भी पाबंदी लगाई है.
स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने टेस्टाइल, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स के ट्रेडिंग के बिजनेस से जुड़ी कंपनी बिन्नी लिमिटेड (Binny Ltd) के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया है. सेबी ने कंपनी के खिलाफ अहम आदेश दिया है. रेगुलेटर ने कंपनी और 4 अन्य पर 27.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. 3 साल तक बाजार से पैसे जुटाने, कामकाज पर भी पाबंदी लगाई है.
फंड में हेराफेरी का आरोप
सेबी की ओर से यह कार्रवाई फंड की हेराफेरी और वित्तीय खाते गलत दिखाने के आरोप में की गई. 706 करोड़ रुपये की रकम 3 महीने में कंपनी में वापस लाने का आदेश दिया है.
सेबी ने कंपनी पर 3 साल तक बाजार से पैसे जुटाने, कामकाज पर भी पाबंदी लगा दी है. साथ ही अन्य को किसी भी कंपनी में पद लेने पर भी सेबी की ओर से रोक लगाई गई है.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Thu, Aug 01, 2024
08:33 AM IST
08:33 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़