खाते में तैयार रखिए पैसे; अगले हफ्ते इन IPOs में निवेश का बनेगा मौका, नोट कर लें पूरी डीटेल्स
अगले हफ्ते IPO में निवेश का मौका तो बनेगा ही इसके साथ ही कुछ नए शेयर मार्केट में लिस्ट होंगे. Jupiter Life IPO 18 सितंबर को बाजार में लिस्ट होगा. IPO को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया, जोकि अंतिम दिन 64.80 गुना भरकर बंद हुआ था.
Upcoming IPO: इक्विटी बाजार की ही तरह प्राइमरी मार्केट में जोरदार हलचल है. एक के एक IPO खुल रहे हैं. कंपनियां धड़ाधड़ IPO लॉन्च कर रही हैं. इस लिहाज से अगले हफ्ते भी पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने का मिलेगा. क्योंकि Signature Global, Sai Silks और Manoj Vaibhav Gems के इश्यू खुलेंगे. जबकि Samhi hotels, Zaggle Prepaid में भी निवेश का मौका रहेगा, जोकि अभी भी खुले हैं. इसके अलावा कुछ IPO एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे.
Signature Global IPO
20 से 22 सितंबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड: 366 से 385 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 38 शेयर
इश्यू साइज: 730 करोड़ रुपए
न्यूनतम निवेश: 14,630 रुपए
Sai Silks IPO
20 से 22 सितंबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड: 210 से 222 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 67 शेयर
इश्यू साइज: 1201 करोड़ रुपए
न्यूनतम निवेश: 14,874 रुपए
Manoj Vaibhav Gems IPO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
22 से 26 सितंबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड: 204 से 215 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 69 शेयर
इश्यू साइज: 270.20 करोड़ रुपए
न्यूनतम निवेश: 14,835 रुपए
SAMHI Hotels IPO
14 सितंबर को खुला, 18 सितंबर को बंद होगा
प्राइस बैंड : ₹119-126/शेयर
लॉट साइज: 119 शेयर
इश्यू साइज: 1,370 करोड़ रुपए
न्यूनतम निवेश: ₹14994
Zaggle Prepaid IPO
14 सितंबर को खुला, 18 सितंबर को बंद होगा
प्राइस बैंड : ₹156-164/शेयर
लॉट साइज: 90 शेयर
इश्यू साइज: 563 करोड़ रुपए
न्यूनतम निवेश: ₹14,760
Yatra Online IPO
15 सितंबर को खुला, 20 सितंबर को बंद होगा
प्राइस बैंड : ₹135-142/शेयर
लॉट साइज: 105 शेयर
इश्यू साइज: 775 करोड़ रुपए
न्यूनतम निवेश: ₹14,910
इन IPOs की होगी लिस्टिंग
अगले हफ्ते IPO में निवेश का मौका तो बनेगा ही इसके साथ ही कुछ नए शेयर मार्केट में लिस्ट होंगे. Jupiter Life IPO 18 सितंबर को बाजार में लिस्ट होगा. IPO को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया, जोकि अंतिम दिन 64.80 गुना भरकर बंद हुआ था. इसके अलावा 21 सितंबर को EMS Ltd IPO लिस्ट होगा. इसका इश्यू 76.21 गुना भरकर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:02 PM IST