Swiggy IPO Day 1: कैसा मिल रहा आईपीओ को रिस्पॉन्स? चेक करें Subscription Status और बाकी सभी डीटेल्स
Swiggy IPO Day 1: कंपनी के पब्लिक ऑफर का सब्सक्रिप्शन पहले दिन थोड़ा धीमा रहा. दोपहर 02:30 बजे तक इशू को अच्छा-खासा सब्सक्रिप्शन मिलता दिख रहा था. हालांकि, इस वक्त इसे कुल 10% या 0.10 गुना बार सब्सक्राइब किया गया था.
Swiggy IPO Day 1: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy का IPO बुधवार (6 नवंबर) से खुल गया है. काफी लंबे वक्त से इस पब्लिक इशू की चर्चा थी. कंपनी की प्रतिद्वंद्वी Zomato पहले से ही बाजार में लिस्ट है और 253 रुपये के भाव के आसपास इसका शेयर कारोबार कर रहा है. बेंगलुरु स्थित कंपनी आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये का नए शेयरों का निर्गम और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. स्विगी ने आईपीओ के लिए 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर का कीमत दायरा तय किया है. यह आईपीओ 8 नवंबर को बंद होगा.
Swiggy IPO Subscription Status
कंपनी के पब्लिक ऑफर का सब्सक्रिप्शन पहले दिन थोड़ा धीमा रहा. दोपहर 02:30 बजे तक इशू को अच्छा-खासा सब्सक्रिप्शन मिलता दिख रहा था. हालांकि, इस वक्त इसे कुल 10% या 0.10 गुना बार सब्सक्राइब किया गया था. हालांकि, रिटेल निवेशकों की ओर से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखा. रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs) की कैटेगरी में इसे 46% का सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं, ईंप्लॉई श्रेणी में इसे 64% सब्सक्राइब किया गया था. गैर संस्थागत निवेशकों की ओर से इसे 4% सब्सक्राइब किया गया था. वहीं, पात्र संस्थागत निवेशकों की ओर से अभी सब्सक्रिप्शन नहीं आया था.
Swiggy IPO Valuation
स्विगी इस आईपीओ के तहत लगभग 11.3 अरब डॉलर का मूल्यांकन चाहती है. स्विगी का मूल्यांकन कीमत के अपर बैंड पर लगभग 11.3 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 95,000 करोड़ रुपये) आंका गया है. जुलाई, 2021 में सूचीबद्ध हुई उसकी प्रतिद्वंद्वी जोमैटो का बाजार मूल्यांकन 2.13 लाख करोड़ रुपये है. स्विगी के मूल्यांकन में कटौती को लेकर मीडिया में आई खबरों के बारे में पूछने पर स्विगी फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित कपूर ने कहा था कि मूल्यांकन में कोई कमी नहीं की गई है, क्योंकि कंपनी का वास्तविक मूल्य तब तय होता है, जब वास्तव में लेनदेन होता है.
IPO से मिले पैसों का क्या करेगी Swiggy?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zee Business ने Swiggy के MD और ग्रुप CEO श्रीहर्ष मजेठी और CFO राहुल बोथरा से बात की. उन्होंने कहा कि आईपीओ के तहत लाए गए फ्रेश इशू से मिले पैसों का इस्तेमाल इसके क्विक कॉमर्स कारोबार के ग्रोथ के लिए होगा. ये क्विक कॉमर्स कारोबार में एडवर्टाइजिंग बढ़ाएंगे. वहीं, कंपनी कस्टमर एक्विजिशन के लिए इनोवेशन कर रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी 17-22% CAGR से ग्रो करने की उम्मीद है. वहीं इंडस्ट्री की 4-5% एबिट्डा की उम्मीद है. QC कारोबार 60-80% CAGR से ग्रो करने की उम्मीद है.
बता दें कि Swiggy की 26 दिसंबर 2013 को ‘Bundl Technologies Pvt Ltd’ नाम से शुरुआत हुई थी. 2024 में कंपनी का नाम ’Swiggy Private Ltd’ किया गया. Swiggy न्यू एज कंज्यूमर फर्स्ट टेक्नोलॉजी कंपनी है. फूड डिलीवरी, आउट-ऑफ-होम कंजम्प्शन, क्विक कॉमर्स, सप्लाई चेन & डिस्ट्रीब्यूशन और प्लेटफॉर्म इनोवेशन का काम करती है. इसके पास 30 जून तक 11.30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. सितंबर 2024 तक Instamart ने देश के 43 शहरों में 605 एक्टिव डार्क स्टोर्स का बड़ा नेटवर्क तैयार किया है.
03:04 PM IST